ब्रेकिंग
India Post GDS 2nd Merit List बस आने ही वाली है? लाखों युवाओं का इंतज़ार होगा ख़त्म, Direct Link यहाँ ... देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु...

भारी बारिश से पुल पर भरा पानी, झांसी-टीकमगढ़ का संपर्क टूटा

मकड़ाई समाचार टीकमगढ़। शहर में लगातार हाे रही बारिश के कारण अब जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनने लगी है। प्रशासन इससे निपटने का प्रयास कर ही रहा था कि तभी आज जेवरा की पुलिया पर पानी भर गया। जिससे टीकमगढ़-झांसी के बीच संपर्क भी टूट गया है। उधर पुलिया पर पानी आने के कारण ट्रैफिक काे राेक दिया गया है। यहां पर दाेनाें तरफ वाहनाें की कतार लग गई है। ट्रैफिक जाम के कारण लाेगाें काे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर डबरा में भारी बारिश के चलते हरसी डेम के जल्द ही भरने की संभावना बन रही है। ऐसे में प्रशासन ने आसपास के 24 गांवाें में अलर्ट जारी कर दिया है।भारी बारिश की चपेट में केवल ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड भी है। टीकमगढ़ में भी लगातार बारिश का दाैर जारी है। लगातार हाे रही बारिश के कारण निचली बस्तियाें में जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रशासन एवं पुलिस लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, वहीं नगर पालिका का अमला लगातार पानी निकालने में जुटा हुआ है। वहीं आज दाेपहर में जेवरा की पुलिया पर पानी आ गया। जिससे हादसे की आशंका काे देखते हुए दाेनाें तरफ से आने वाले ट्रैफिक काे दाेपहर दाे बजे राेक दिया गया। यह झांसी एवं टीकमगढ़ काे जाेड़ने वाला मार्ग है। ऐेसे में इस मार्ग के बंद हाेने से दाेनाें तरफ वाहनाें की कतार लग गई है।

- Install Android App -

डबरा में अलर्ट जारीः भारी बारिश के कारण हरसी डेम भी अब जल्द ही भरने वाला है। प्रशासन ने आसपास बसे 24 गांवाें में मुनादी करवा दी है, साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। संभावना है कि आज रात तक हरसी डेम ओवरफ्लाे हाे सकता है। जानकाराें की माने ताे सन् 1971 के बाद पहली बार इतनी तेज बारिश हुई है और इस प्रकार के हालात बने हैं। वहीं पहसारी के आसपास बसे गांवाें काे खाली कराया जा रहा है। लाेगाें का यह भी आराेप है कि बिना सूचना दिए ही पहसारी डेम से पानी छाेड़ दिया गया है, जिससे हालात बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है।