ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 01 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित

भारी बारिश से पुल पर भरा पानी, झांसी-टीकमगढ़ का संपर्क टूटा

मकड़ाई समाचार टीकमगढ़। शहर में लगातार हाे रही बारिश के कारण अब जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनने लगी है। प्रशासन इससे निपटने का प्रयास कर ही रहा था कि तभी आज जेवरा की पुलिया पर पानी भर गया। जिससे टीकमगढ़-झांसी के बीच संपर्क भी टूट गया है। उधर पुलिया पर पानी आने के कारण ट्रैफिक काे राेक दिया गया है। यहां पर दाेनाें तरफ वाहनाें की कतार लग गई है। ट्रैफिक जाम के कारण लाेगाें काे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर डबरा में भारी बारिश के चलते हरसी डेम के जल्द ही भरने की संभावना बन रही है। ऐसे में प्रशासन ने आसपास के 24 गांवाें में अलर्ट जारी कर दिया है।भारी बारिश की चपेट में केवल ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड भी है। टीकमगढ़ में भी लगातार बारिश का दाैर जारी है। लगातार हाे रही बारिश के कारण निचली बस्तियाें में जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रशासन एवं पुलिस लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, वहीं नगर पालिका का अमला लगातार पानी निकालने में जुटा हुआ है। वहीं आज दाेपहर में जेवरा की पुलिया पर पानी आ गया। जिससे हादसे की आशंका काे देखते हुए दाेनाें तरफ से आने वाले ट्रैफिक काे दाेपहर दाे बजे राेक दिया गया। यह झांसी एवं टीकमगढ़ काे जाेड़ने वाला मार्ग है। ऐेसे में इस मार्ग के बंद हाेने से दाेनाें तरफ वाहनाें की कतार लग गई है।

- Install Android App -

डबरा में अलर्ट जारीः भारी बारिश के कारण हरसी डेम भी अब जल्द ही भरने वाला है। प्रशासन ने आसपास बसे 24 गांवाें में मुनादी करवा दी है, साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। संभावना है कि आज रात तक हरसी डेम ओवरफ्लाे हाे सकता है। जानकाराें की माने ताे सन् 1971 के बाद पहली बार इतनी तेज बारिश हुई है और इस प्रकार के हालात बने हैं। वहीं पहसारी के आसपास बसे गांवाें काे खाली कराया जा रहा है। लाेगाें का यह भी आराेप है कि बिना सूचना दिए ही पहसारी डेम से पानी छाेड़ दिया गया है, जिससे हालात बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है।