मकडाई समाचार हंडिया। आज चौदस एवं कल भूतड़ी सर्व पित्र मोक्ष अमावस्या पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हंडिया तहसीलदार द्वारा नर्मदा स्नान करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। हंडिया तहसीलदार डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में चौदस एवं अमावस्या के पर्व पर लाखों की संख्या में नर्मदा तट पर श्रद्धालु स्नान करते आते हैं। किन्तु कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष चौदस एवं अमावस्या पर नर्मदा स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके चलते नर्मदा घाटों पर बेरीकेटिंग कराई जा रही है। जिससे कि श्रद्धालु नर्मदा घाटो पर न पहुंचे। साथ ही तहसीलदार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी करा दी गई है। कोई नर्मदा घाटों पर ना पहुंचे।
ब्रेकिंग