मकड़ाई समाचार रीवा। जिले के शाहपुर थाना स्थित खटखरी चौकी क्षेत्र से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। जहां पर 13 वर्ष के एक बच्चे ने 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी जब बच्ची के पिता को लगी तो उनके द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलने के बाद खटखरी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
यह घटना जब हुई तब 8 वर्षीय किशोरी भैंस चराने गई थी। 13 वर्षीय आरोपी युवक भी उसी दौरान भैंस चरा रहा था। आरोपित ने जब किशोरी को अकेला देखा तो उसने इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। घटना के समय अचानक युवती के पिता मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपित भाग गया था। आरोपित युवक और पीड़िता दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।