ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

भोपाल में चिकनगुनिया (chikungunya symptoms)और डेंगू का फैला आतंक,स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा

मकड़ाई समाचार भोपाल। चिकनगुनिया, वायरल इन्फैक्शन के कारण, मानसून के मौसम के दौरान आम तौर पर होने वाली कुछ बीमारियों में से एक है। यह बीमारी मनुष्यों में, चिकनगुनिया वायरस ले जाने वाले मच्छरों के काटने के कारण होती है!ऐडीस इजिप्ती और एडीस एल्बोपिक्टस मच्छर वे हैं जो वायरस लेकर आते हैं। प्रदेश भर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में 66 फीसदी तक वृद्धि दर्ज की गई है। इन मामलों में राजधानी भोपाल भी पीछे नहीं रहा। यहां करीब 100 मामले सामने आए हैं। स्थिति यह है कि 85 वार्डों में से 44 से भी ज्यादा वार्डों में मामले सामने आ चुके हैं।राजधानी भोपाल में पिछले तीन महीने में डेंगू के 73 मामले सामने आए हैं। ये मामले 44 वार्डों के हैं, जबकि अन्य 20 वार्डों में भी मरीजों की पहचान की गई है। वहीं 13 वार्डों में 13 से भी ज्यादा मरीज प्रभावित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक कर रहा है। कर्मचारी इन इलाकों में पाए गए डेंगू लार्वा को नष्ट कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक पिछले 9 महीनों में राजधानी भोपाल में एक हजार से ज्यादा लोगों ने टेस्ट कराए हैं। इनमें से 95 सैंपल डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इन मरीजों में 45 वर्ष के लोगों की संख्या ज्यादा है।चिकनगुनिया ने लोगों के दिलों में डर बिठा दिया है और इसकी एक बहुत बड़ी वजह ये है कि लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी ही नहीं है।

- Install Android App -

चिकनगुनिया के लक्षण

चिकनगुनिया के शुरुआती लक्षणों में से एक है तेज बुखार होना। चिकनगुनिया में बुखार 102 डिग्री सेल्सियस से लेकर 104 डिग्री सेल्स‍ियस तक पहुंच जाता है। बुखार हफ्ते भर या दस दिनों तक भी बना रह सकता है।जोड़ों में तेज दर्द होना, इस बीमारी का एक प्रमुख लक्षण (chikungunya symptoms) है। जोड़ों में तेज दर्द होता है जिसकी वजह से हाथ-पैर का मूवमेंट करने में भी तकलीफ़ होती है। ये दर्द काफी दिनों तक बना रहता है। कुछ लोगों को जोड़ों में दर्द के साथ ही सूजन की शि‍कायत भी हो जाती है। किसी के शरीर पर चकत्ते या रैशेज़ पड़ें ही लेकिन कुछ लोगों में ऐसे लक्षण भी नजर आते हैं। ये चकत्ते चेहरे पर, हथेली पर और जांघों पर नजर आते हैं।तेज सिर दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द, चक्कर आना और उल्टी महसूस होना भी इस बीमारी के सामान्य लक्षण  हैं। अगर ये लक्षण नजर आ रहे हैं तो सबसे पहले किसी अच्छे लैब से ब्लड टेस्ट कराएं और सही जगह रिपोर्ट चेक कराएं।