ब्रेकिंग
चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत ! 

भोपाल में डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत

भोपाल। कोलार इलाके में स्थित ललिता नगर के पास मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात करीब एक बजे बाइक सवार 40 वर्षीय गोविंद, उसकी पत्नी पिंकी और लक्ष्मी अहिरवार को रेत से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर गए। जिसमें गोविंद और लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिंकी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बाइक सवार तीनों लोग घर से अस्पताल आ रहे थे। घटना के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

कोलार पुलिस के अनुसार ग्राम बोरदा निवासी गोविंद, पिंकी और लक्ष्मी अहिरवार तीनों एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। तीनों एक बाइक पर सवार होकर अस्पताल रात की ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में डी मार्ट सुपर मार्केट के सामने पीछे से आ रहे रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मा दी। इसमें पिंकी बाइक से उछलकर दूर सड़क किनारे जाकर गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जबकि गोविंद और लक्ष्मी बाइक समेत डंपर के नीचे आ गए, इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पिंकी को पुलिस ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शव को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसमें गोविंद पिंकी पति पत्नी हैं, जबकि लक्ष्मी उनकी पड़ोसी और अस्पताल में साथ में काम करती थी।

- Install Android App -

रेत के डपंर से दो दिन में तीन मौत

रेत से भरे डंपर की टक्कर से दो दिन में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अभी बीते सोमवार को डंपर की टक्कर से सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी को भी गंभीर चोट लगी थी। वह अभी अस्पताल में ही हैं।