ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

मंत्री कमल पटेल ने बताया, किस दिन मिली भारत के गांवो को आर्थिक आजादी

मकड़ाई समाचार होशंगाबाद। आजादी को लेकर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भारत के गांव को आजादी 24 अप्रैल 2021 को मिली जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत की।

आजादी को लेकर कंगना राणावत के बयान पर विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है कि मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अब देश के गांवो की आर्थिक आजादी का दिन बता दिया है। कमल पटेल से पूछा गया था कि क्या वे कंगना राणावत के आजादी को लेकर दिए गए बयान से सहमत हैं तो तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इस पर कुछ नहीं कहना। हर व्यक्ति की अलग-अलग मान्यता है।

- Install Android App -

लेकिन यह सच है कि भारत के गांव को आजादी 24 अप्रैल 2021 को मिली जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत की। इस योजना के शुरू होने से अब गांव के लोगों को अपनी संपत्ति का वास्तविक स्वामी होने का अवसर मिल गया है और भी अपनी संपत्ति को बैंक में गिरवी रखकर लोन इत्यादि भी ले सकते हैं।

दरअसल प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के मूल शिल्पकार खुश कृषि मंत्री कमल पटेल है जिन्होंने मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री रहते समय वर्ष 2008 में इस योजना को प्रारंभिक चरण में हरदा जिले में लागू किया था। हरदा जिले में कुछ किसानों को इसका लाभ भी दिया गया था लेकिन उसके बाद कमल पटेल मंत्री नहीं रहे और योजना ठंडे बस्ते में चली गई। प्रधानमंत्री भूस्वामित्व योजना एक ऐसी योजना है जिसमे देश के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को केंद्र सरकार द्वारा उनकी ज़मीनो और मकानों का मालिकाना हक़ देने के लिए सम्पति कार्ड प्रदान किये जा रहे है।