मकड़ाई समाचार मंदसौर। मंदसौर जिले के कई हिस्सों में मंगलवार तड़के मानसून पूर्व की बरसात हुई। बिजली की चमक, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश की गति कही तेज तो कही धीमी रही। बारिश होने पर मंडी के बाहर उपज लेकर खड़े किसानों ने भी उसे ढंकने के बजाय नृत्य करना शुरू कर दिया। किसानों के नाचने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
इस बार सबसे ज्यादा गर्म दिन झेलने के बाद मंगलवार तड़के चली तेज हवाओं से थोड़ी राहत मिली। सोमवार शाम से ही मौसम में बदलाव की आहट थी। मंगलवार तड़के 3:30 बजे बाद मौसम में बदलाव आया। धूल उड़ाती हवाओं के साथ बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक चलती रही। सुबह चार बजे से तेज बारिश भी हुई। लगभग आधे घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा।
इन सभी जगह हुई बरसात
मंदसौर के साथ ही मल्हारगढ़, सीतामऊ, दलौदा तहसील के अनेक गांवों में भी आंधी के साथ बरसात हुई। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बालागुड़ा, अम्बाव, बही पार्श्वनाथ, पिपलियामंडी, कनघट्टी, उगरान, मंदसौर तहसील के मुलतानपुरा, भुन्यखेड़ी, लालघाटी, रेवास देवड़ा, बुगलिया में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। सीतामऊ क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई।
मंदसौर में दो घंटे तक बिजली गुल रही
मंदसौर में आंधी शुरू होते ही शहर के अनेक हिस्सों में बिजली गुल हो गई। लगभग दो घंटे बाद बिजली चालू हुई। शहर की घनी बस्तियों में तो सुबह 8 बजे तक बिजली बंद ही रही। कालोनी क्षेत्रों में तो लोग फिर भी जैसे तैसे रह लिए। घनी बस्तियों में उमस के मारे हाल बेहाल हो गए।
….और इधर किसान खुशी से झूमने लगे
रात से ही मंडी के बाहर लहसुन, प्याज व अन्य उपज लेकर खड़े किसानों ने आंधी व बारिश के बाद भगवान श्री सांवरियाजी के भजनों पर काफी देर तक नृत्य भी किया। मंगलवार सुबह यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वाइरल हुआ। किसानों ने कहा कि अपनी उपज लेकर मंडी गेट पर प्रवेश के इंतजार में खड़े थे। आंधी के साथ बरसात हो गई। वैसे भी सभी के पास लहसुन अधिक है। और अभी भाव भी कम ही मिल रहे हैं किसानों ने सोचा बिगड़े का और क्या बिगड़ जाएगा। इसलिये श्री सांवरिया सेठ के भजन पर नृत्य ही कर लिया।