ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

मंदिर में रखा पंडित का बैग चोरी, केस दर्ज

मकड़ाई समाचार इंदौर। चाणक्यपुरी चौराहा स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के 60 वर्षीय पंडित कमलदास पुत्र गुरु मोतीदास बैरागी ने चोरी की शिकायत अन्न्पूर्णा थाना पुलिस को की है। पुलिस के मुताबिक कमलदास ने बताया कि उनका बैग मंदिर में रखा था, जिसमें करीब 10 हजार रुपये रखे हुए थे। बैग को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। हालांकि उन्होंने मंदिर में काम करने वाले एक व्यक्ति का नाम भी बताया है। पुलिस संदेही व्यक्ति की तलाश कर रही है। वहीं खंडवा रोड स्थित मुकेश पुत्र दत्तु पटेल ने आश्रम से पादुका चोरी होने की शिकायत तेजाजी नगर थाने में की है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।

- Install Android App -

घर से सामान व नकदी चोरी

स्कीम नंबर-74 स्थित 40 वर्षीय समीर सूद पुत्र सतीश कुमार सूद ने घर से सामान व नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने विजय नगर थाना पुलिस को बताया कि वे 12 दिसंंबर 2019 को शहर से बाहर गए थे। फोन पर सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। सोमवार को लौटकर आए तो देखा कि दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नकदी रुपये व सोना-चांदी सहित अन्य सामग्री चोरी हो गई है। पुलिस को सूचना दी और थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी व अन्य आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है। मालूम हो कि शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। सूने मकान तो ठीक अब बदमाश मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।