मकड़ाई समाचार इंदौर। चाणक्यपुरी चौराहा स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के 60 वर्षीय पंडित कमलदास पुत्र गुरु मोतीदास बैरागी ने चोरी की शिकायत अन्न्पूर्णा थाना पुलिस को की है। पुलिस के मुताबिक कमलदास ने बताया कि उनका बैग मंदिर में रखा था, जिसमें करीब 10 हजार रुपये रखे हुए थे। बैग को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। हालांकि उन्होंने मंदिर में काम करने वाले एक व्यक्ति का नाम भी बताया है। पुलिस संदेही व्यक्ति की तलाश कर रही है। वहीं खंडवा रोड स्थित मुकेश पुत्र दत्तु पटेल ने आश्रम से पादुका चोरी होने की शिकायत तेजाजी नगर थाने में की है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।
घर से सामान व नकदी चोरी
स्कीम नंबर-74 स्थित 40 वर्षीय समीर सूद पुत्र सतीश कुमार सूद ने घर से सामान व नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने विजय नगर थाना पुलिस को बताया कि वे 12 दिसंंबर 2019 को शहर से बाहर गए थे। फोन पर सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। सोमवार को लौटकर आए तो देखा कि दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नकदी रुपये व सोना-चांदी सहित अन्य सामग्री चोरी हो गई है। पुलिस को सूचना दी और थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी व अन्य आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है। मालूम हो कि शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। सूने मकान तो ठीक अब बदमाश मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।