Harda: मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर के बाद जागा प्रशासन, एक माह से खुले पड़े विसर्जन कुंड में जेसीबी से मिट्टी डाली
हंडिया : प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बनाया गया अस्थायी कुंड अभी तक खुला पड़ा, सड़ रहा पानी, बीमारी फैलने व दुर्घटना की आशंका ! शीर्षक से मकड़ाई एक्सप्रेस ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था।
खबर प्रकाशन के बाद आज शाम को हंडिया तहसीलदार के निर्देश के बाद ग्राम पंचायत हंडिया ने विसर्जन कुंड को जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर बराबर कर दिया गया । मालूम हो कि 24अक्टूबर को कुंड बनाया था। जिसमे दुर्गंध आ रही थी और इस कुंड में कभी भी कोई जनहानि भी हो सकती थी।