अमजद मंसूरी जिला सवांददाता मकड़ाई समाचार हरदा। मकान में लगी भीषण आग पटाखा बना रही 3 महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी देते हुए
अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने बताया कि सोमवार करीब शाम 6 बजे मगरधा रोड़ पर गौशाला के पास अवैध रूप से पटाखे बनाते समय एक मकान में बिस्फोट हुआ और आग लग गई।
जिसमें विमलाबाई पति प्रताप बेलदार उम्र 60 वर्ष, प्रताप की मां शांताबाई उम्र 80 वर्ष और पप्पी पिता लोकेश बेलदार 16 वर्ष, तीनो निवासी वार्ड नं. 31 गौशाला के पास, मगरधा रोड हरदा की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि जिस मकान में आग लगी वह सिविल लाइन थाने से महज सौ मीटर दूरी पर ही है।
घटना स्थल पर अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान, एस डी ओ पी हिमानी मिश्रा, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे मोके पर पहुच कर निरीक्षण किया।
अपर कलेक्टर ने कहा कि जांच करेगे। दोषियो पर कार्यवाही होगी।