मकड़ाई समाचार सिराली। सावन सखी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन पलक अभिजीत शाह द्वारा मकड़ाई राज दरबार सिराली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सावन सखी प्रतियोगिता में हरियाली सावन के गीत, प्रश्न मंच, स्लोगन और वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्ष का कुनबा नाटिका पलक अभिजीत शाह, पूजा तिवारी, रश्मि मालवीय, रुखसाद खान, दीपिका राजपूत द्वारा प्रस्तुत किया गया। मिसेज सावन से श्रीमती वर्षा अग्रवाल को नवाजा गया, द्वितीय आकांक्षा अग्रवाल एवं तृतीय कविता अग्रवाल रही निर्णायक की भूमिका पूजा नायक एवं श्वेता गुप्ता ने निभाई।
ब्रेकिंग