ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

मकड़ाई समाचार की खबर का असर, HARDA नर्मदापुरम – अनाथ दुष्कर्म पीड़िता युवती को मिला न्याय, आरोपी फिरोज के खिलाफ FIR दर्ज,अब होगा जेल की सलाखों में

मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम हरदा: एक अनाथ युवती जिसके साथ इटारसी के एक युवक ने जबरजस्ती दुष्कर्म किया डराया धमकाया। ओर फिर धर्म परिवर्तन का दबाब भी बनाया। पीड़ित युवती पिछले 7 माह से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने दो जिले के पुलिस अधिकारियों के सामने चक्कर लगाती रही। कही बार लिखित शिकायत की सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की लेकिन न्याय नही मिला आरोपी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज नही लिखी गई। जब सब दूर गुहार लगाने के बाद भी इंसाफ नही मिला तो  पीड़ित युवती मकड़ाई समाचार के पास पहुची। मकड़ाई समाचार ने पीड़ित युवती की दर्द भरी पूरी आपबीती कहानी सुनी और   प्रमुखता से  खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। खबर प्रकाशन के बाद पीड़ित युवती को महिला थाना नर्मदापुरम से फोन आया फरियादी पीड़ित युवती की शिकायत पर आज नर्मदापुरम महिला थाने में दुष्कर्म के आरोपी फिरोज खान पर धारा 376 ( 2) (n), 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

मकड़ाई समाचार ने यह खबर की थी प्रकाशित

Harda news: अनाथ युवती के साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म,धर्म परिवर्तन का भी आरोप, दो जिले में की लिखित शिकायत, नही लिखी रिपोर्ट

- Install Android App -

न्याय के लिये दर दर भटकने को मजबूर बेबस लाचार अनाथ युवती

जी हां शीर्षक पढ़कर चौकिये मत हरदा नर्मदापुरम दो जिले की पुलिस को पीड़ित युवती ने शिकायत की लेकिन अधिकारियों को जु तक नही रेगी। एक ऐसी अनाथ युवती जिसके सर पर न तो माता पिता का साया है। और नही कोई भाई बहन रिश्तेदार उसके है। जो दूर के है । वह साथ नही देते। पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म हुआ मारपीट की उसे कहि बार जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित युवती दो जिले की पुलिस के सामने यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नही हुई उसकी रिपोर्ट नही लिखी गई। सब दूर से हारकर निराश होकर महिला ने अपने ऊपर हुए अत्याचार व आरोपी पर कार्यवाही को लेकर मीडिया के सामने सारी बात रखी और इंसाफ की गुहार लगाई। पीड़ित महिला की आपबीती उसी की जुबानी मकड़ाई समाचार से चर्चा में दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि वह , छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली व ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती है। मेरे माता पिता का देहांत हो चुका है। वह अनाथ है। कुछ वर्ष पहले काम की तलाश में हरदा आई थी। यहां पर एक निजी अस्पताल में काम करने के दौरान उसकी पहचान शहर की ही एक मुस्लिम समुदाय की महिला आबिदा से होती है। जो अकेली रहती थी उसके पति का तलाक हो चुका था। अनाथ युवती को अपनेपन का भरोसा दिलाकर दोनो एक किराये के कमरे में कुलहरदा में रहने लगे कुछ दिनों बाद अनाथ युवती बीमार हो गई उसके बाद नायला ने उसे अपने भाई फिरोज जो इटारसी में पीपल मोहल्ला रहता है। उससे मिलवाया। उसने अनाथ मजबूर युवती को कहा हम इलाज करवा देते है। आप इटारसी आ जाओ।

और उसे वह इटारसी लेकर गया। ओर उससे जबरजस्ती दुष्कर्म किया। इतना ही नही पीड़ित युवती का आरोप है की फिरोज के घर वाले उनके घर के लोग भी कहने लगे कि जब परिबार माना है तो धर्म अपना लो। निकाह कर देंगे विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गई इतना ही नही पीड़ित युवती का आरोप है कि वह बंदूक की नोक पर फिरोज ने उसने मेरे साथ रेप किया है। मेने नर्मदापुरम और हरदा दोनो जगह पुलिस को शिकायत की इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है। उसके बाद भी मेरी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज नही की गई। उल्टे मुझे आये दिन धमकी मिल रही है। जब कहि से भी न्याय नही मिला तो मीडिया से गुहार लगाकर इंसाफ दिलवाने की मांग की है।