मणिपुर में कल फिर झड़प फायरिंग 3 की हुई मौत, अब तक गई 160 लोगो की जान
पुलिस ने 129 चौकियां बनाईं, 1000 से ज्यादा हिरासत में
मणिपुर के पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में कुल 129 चौकियां बनाई गई हैं। पुलिस ने कहा कि हिंसा के अलग-अलग मामलों में 1,047 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। हिंसा को 91 दिन बीत चुके हैं मगर हालात अभी भी सामान्य नहीं है। हिंसा में अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
हिंसा के बीच विधानसभा सत्र बुलाने की मांग
मणिपुर कैबिनेट ने शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके को 21 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाने की सिफारिश की। पिछला विधानसभा सत्र मार्च में हुआ था और मई में राज्य हिंसा भड़क उठी थी। इससे पहले कांग्रेस के 5 विधायकों भी जुलाई में राज्यपाल उइके से राज्य में चल रही उथल-पुथल पर चर्चा के लिए विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने का आग्रह किया था।11:11 AM