ब्रेकिंग
भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया 

मनावर: वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन सांसद मीडिया प्रभारी नियुक्त

मनावर पवन प्रजापत।

- Install Android App -

शहर के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब मनावर के अध्यक्ष अनिल जैन को सांसद छतर सिंह दरबार ने मनावर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इस आशय का नियुक्ति पत्र धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद दरबार ने उन्हें 24 मई को सौंपा है।
इस अवसर पर सांसद दरबार ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया ही है। मीडिया के माध्यम से नेतृत्व और पार्टी सीधे जनता से जुड़ती है। भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्य एवं आगामी संकल्पनाए मीडिया के माध्यम से ही जनता तक पहुंचती हैं।मुझे मनावर विधानसभा क्षेत्र के लिए शहर के वरिष्ठ और तेजतर्रार पत्रकार अनिलजी जैन को अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। मनावर विधानसभा के लिए मेरे से संबंधित मीडिया के सभी कार्य अब से अनिल जैन देखेंगे।
अनिल जैन के मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सोनी, उदयराज सिंह दरबार गोलू भैया, हेमंत खटोड़ ,प्रेस क्लब के नीलेश जैन, विश्वदीप मिश्रा, रिजवान अली , इकबाल मंसुरी,अशोक जैन उमरबन ,योगेश जख्मी, जयप्रकाश सेन, पवन प्रजापत, जितेंद्र सोलंकी, शाहनवाज शेख, देवेंद्र जैन जाकिर कुरैशी, विश्व दीप सेन,आरके, हरिओम मांलविया , सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।