मकड़ाई समाचार खिरकिया। महाँकाल सेना सेवा समिति सोमगाँव खुर्द एवं महाँकाल सेना सेवा समिति महाँकाल चौक खिरकिया द्वारा महाँकाल सेना सेवा समिति सोमगाव खुर्द के अध्यक्ष चंद्रशेखर निकुम (चन्दू भैया )का जन्मदिन बनाया गया। इसी बीच मान्धाता विधायक नारायण पटेल पधारे चंद्रशेखर जी को जन्मदिन की बधाई दी और ग्राम के विकास के लिए चर्चाये की ।
ब्रेकिंग