Maharashtra Congress : महाराष्ट्र कांग्रेस ने बड़ा संकट मंडरा गया है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता नानासाहेब थोराट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना त्यागपत्र भेज दिया। जन्मदिन के दिन ही इतना बड़ा फैसला लेने से पहले नानासाहेब थोराट ने राहुल गांधी से फोन बात भी की।
बताया जा रहा है कि नानासाहेब थोराट और पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपसी खींचतान का असर है कि थोराट ने पद छोड़ दिया है।