Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस के पास काफी सारी सरकारी स्कीम्स हैं इसकी योजनाओं में निवेश करने पर लोगों को करोड़ों का फायदा हो रहा है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करते हैं तो अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें पोस्ट ऑफिस ने सभई वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं संचालित की हैं। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। ऐसे में अगर पोस्ट ऑफिस स्कीम में महिलाएं निवेश करती हैं तो अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं। ये महिलाओं के लिए निवेश करने का शानदार मौका हैं।
Post Office Scheme
आपको बता दें ये पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Certificate Scheme) है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में महिलाएं 2 लाख रुपये के निवेश पर बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना की खास बात ये है कि इसमें छोटे-छोटे निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।
महिलाओं को मिलता है गारंटीड रिटर्न
महिलाओं की इस खास स्कीम को पोस्ट ऑफिस के द्वारा संचालित किया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग प्रमाण पत्र स्कीम (Mahila Samman Certificate Scheme) में निवेश करने पर महिलाओं को किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना पड़ता है। इसमें आपको गारंटीड के साथ रिटर्न मिलेगा।
कौन कौन उठा सकता है खाता
इस स्कीम के तहत महिलाएं 2 साल के लिए मैक्जिमम 2 लाख रुपये जमा कर सकती हैं। 2 सालों में निवेश पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इससे आने वाले समय पर महिलाएं सेविंग कर पाएंगे और आत्मनिर्भर बन पाएंगी। इस स्कीम में जमा की गई रकम पर सरकार टैक्स छूट भी दे रही है। इस स्कीम में निवेश करने पर सभी महिलाओं को टैक्स बेनिफिट भी होगा। स्कीम के तहत 10 साल या फिर उससे ज्यादा की आयु की लड़कियां भी यहां पर अकाउंट खोल सकती हैं।
2 साल में मिलता है इतना ब्याज
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Certificate Scheme) के तहत पोस्ट ऑफिस के पीरियड के लिए 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं उदाहरण के तौर पर आप एक बार में 2 लाख रुपये का इनवेस्ट करते हैं तो आपको पहले साल में 15 हजार रुपये और दूसरे साल में 6,125 रुपये का फायदा होगा। आपको 2 साल में 2 लाख रुपये के निवेश पर स्कीम से 31,125 रुपये का लाभ होगा।