महिला की दर्दनाक हत्या,, पुलिस को 12 टुकड़ो में मिला शव ,कुुत्ते नोच नोचकर खा रहेे थे ग्रामीणो ने दी सूूचना
श्रद्धा वाल्कर की दर्दनाक हत्या नेे पूरे देश कोे दहलाकर रख दिया था वह अभी हम भूले भी नही की ऐेसी दूसरी घटना साहेबगंज केे बोरियो से आई जहां मांस के टुकड़ो कोे कुत्तो द्वारा नोेंच नोंच कर खाए जानेे के बाद लोगो ने पुलिस कोे जानकारी दी ।पुलिस को रबिका पहाडिन नामक महिला का शव 12 टुुकड़ोे में मिला है।
मकड़ाई समाचार झारखंड|पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम बोरियो केे संथाली मोमिन टोला ग्रामीणो ने कुत्तों को मानव अंग नोच नोच कर खातेे देेखा। तुुरंत पुलिस को सूूचना दी गई। ग्रामीणों की सूूचना पर पुलिस अपनी जांच टीम के साथ मौकेे पर पहुंची।पुलिस टीम नेे खोेज करते हुए मोेमिन टोेला के पास बंद पडे पुुरानेे मकान में पहुंची |जहां कई टुकड़ो में एक महिला का शव मिला। प्र्रथम दृश्ष्टया शव को कटर जैसे किसी धारदार वस्तु काटा गया है।पुलिस नेे दुमका से खोजी कुत्ते मंगाए ताकि शव के अन्य गायब हिस्सो कोे खोेजा जा सके।शव की पहचान रबिका नाम से हुुई है।जो अपने पति दिलदार के साथ बेलटोला इलाके मे रहती थी | इसकेे साथ पुलिस ने क्षेत्र में भारी बल तैनात कर दिया है।पुलिस ने रबिका के पति दिलदार सेे पूूछताछ कर रही है।पुलिस ने फिलहाल संदिग्ध आरोपी रबिका के पति दिलदार अंसारी को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी है।बताया जा रहा है कि, बोरियो थाना इलाके के गोंडा पहाड़ की रहने वाली 22 साल की रबिका ने 25 साल के दिलदार अंसारी से प्रेम विवाह किया था। दिलदार पहले से भी शादीशुदा था। पुलिस ने फिलहाल संदिग्ध आरोपी रबिका के पति दिलदार अंसारी को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी है।10 दिन पहले दिलदार ने रबिका से दूसरी शादी की थी |