महिला की धारदार हथियार से 16 वार कर की हत्या,शव के टुकडे़ टुुकडे़ करना चाहतेे थे, पुुलिस ने आरोपी मोे.जुुद्दीन और मो.शकील को किया गिरफतार
मकड़ाई समाचार बिहार। भागलपुर पीरपैंती में शनिवार देर रात में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामनेे आया था। बताया जा रहा है,कि नीलम नामक महिला को दो लोगों ने शरीर के विभिन्न हिस्से में 16 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी दिलौरी गांव के अशोक यादव की पत्नी नीलम (42) की हत्या शनिवार की देर रात धारदार हथियार से काटकर कर दी गयी। नीलम को दो लोगों ने शरीर के विभिन्न हिस्से में 16 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनोे हत्यारोपित के मन में महिला के प्रति इतनी घृणा भरी थी कि उसे टुकड़े-टुकड़े में काटने की भी कोशिश की गयी।इस घटना के बाद महिला कुछ देर जिंदा रही, लेकिन मायागंज अस्पताल, भागलपुर ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी थीं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर विवेचना में लिया और मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ हुई और एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया था। मोहम्मद जुद्दीन के बाद अब पुलिस ने मोहम्मद शकील को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। भागलपुर पुलिस दोनों आरोपितों से अब पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना को रुपये की लेन-देन में अंजाम देने की बात कह रही है।