ब्रेकिंग
हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज...

महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हैवानियत, चार गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार सीधी। महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले मौके पहुंचकर जांच में जुटे हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। विधवा महिला झोपड़ी में अपने दो बच्चों के साथ घटना के दौरान मौजूद रही। बताया गया है कि आरोपित शराब के नशे में भी थे। महिला के प्राइवेट पार्ट में डाले गए सरिया को डॉक्टरों ने निकाल लिया है।

पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला झोपड़पट्टी में दुकान संचालित कर जीविकोपार्जन कर रही थी। आरोपित महिला को आवाज लगाकर पानी मांग रहे थे जिस पर महिला ने पानी नहीं होने की बात कही। जिसके बाद आरोपित झोपड़ी तोड़कर महिला के अंदर घुस गए। आरोपितों ने पहले बारी-बारी से दुराचार किया इसके बाद प्राइवेट पार्ट में लोहे की सरिया डाल दिया। महिला को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया इसके बाद संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। प्रशासनिक देखरेख में महिला गांधी इलाज किया जा रहा है।

- Install Android App -

अंजूलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महिला को कुछ गर्म कपड़े दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जांच चल रही है। आरोपित शराब के नशे में पानी और गुटका मांग रहे थे। पुलिस बयान दर्ज करने के बाद पहलुओं को स्पष्ट जांच करेगी।

यह है मामला

सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के पति की मौत 4 वर्ष पहले हो गई थी। रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर में बच्चों के साथ थी। रात करीब 12 बजे आरोपित पहुंच गए और गुटखा और पानी मांगने लगे। महिला उनकी बातों से समझ गई कि यह सभी शराब के नशे में हैं ऐसे में उसने पानी और गुटखा देने से मना कर दिया। घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में भर्ती कराया गया है।