मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल | कोलार इलाके में रहने वाली एक 44 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित कार चालक राजेश कुमार महस्की ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए। आखिरकार महिला ने तंग आकर कार चालक के खिलाफ कोलार थाने में एफआइआर दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
कोलार थाना पुलिस के मुताबिक महिला गृहिणी है और पति से अनबन के कारण अलग रहती है। महिला को एक कार चालक की जरूरत थी। किसी ने उसे राजेश कुमार के बारे में बताया। महिला ने उसे बुलाकर बात की और उसे कार चलाने के लिए रख लिया। महिला का पति साथ में नहीं रहता था, इसलिए राजेश महिला के घर के छोटे-मोटे काम भी करने लगा। इसी दौरान जब उसके महिला से नजदीकी संबंध बन गए तो विगत दिसंबर के महीने में आरोपित ने एक दिन उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस दौरान उसने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया और फोटो भी खींच लिए। इन फोटो-वीडियो को इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर बहुप्रसारित करने की धमकी देकर वह महिला का शारीरिक शोषण करने लगा। इसके अलावा उसने महिला को ब्लैकमेल कर करीब चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए। उसकी बार-बार की धमकियों से परेशान होकर महिला ने पुलिस में उसकी शिकायत कर दी।