संदीप मौर्य मकड़ाई समाचार महू। महू के किशनगंज थाने पर मुखबिर ने सूचना दी की आरोपी राजेश चौहान उम्र 32 साल निवासी 418 बजरंग नगर इंदौर चेतन देवड़ा उम्र 32 निवासी इंदौर से कार एमपी 09 एनएल 7000 से 60 लीटर कच्ची शराब के साथ हरसोला फाटा सिमरोल रोड से पकड़ा। दूसरी गैंग के दीपक उर्फ नेपाली उम्र 26 साल निवासी बजरंग नगर इंदौर शिवम उर्फ बाबू पिता चिंताराम दुबे उम्र 23 साल निवासी राजेंद्र नगर को कार क्रमांक एमपी 09 सीके 4282 से 60 कच्ची शराब पकड़ी और आपकारी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया। एडिशनल एसपी पुनीत गहलोत एवं एसडीओपी विनोद शर्मा और थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजेश चौहान की पत्नी रंजना चौहान को 17 नवंबर को चोरी की शंका में गिरफ्तार कि गई थी तो उसके कब्जे से एक जोड़ पाइजेब और ₹28500 नगद जप्त किए थे। उसके बाद 22 नवंबर को राजेश चौहान, चेतन देवड़ा, नेपाली व शिवम दुबे को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनके विरुद्ध कई थानों में चोरी नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध थे। उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो राजेश व चेतन ने बताया कि सनी पिता अनिल रैकवार निवासी ग्राम मांगलिया के साथ किशनगंज थाना क्षेत्र की कॉलोनियों में रेकी कर सुने मकानों को रात्रि में निशाना बनाया जाता था। जिसमें शांति पैराडाइज कॉलोनी, एकता नगर, विश्वास नगर, केपटाउन कॉलोनी, साईं धाम कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, पिगडंबर पुलिस लाइन, शराब दुकान चौपाटी पर नकबजनी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर कुल ₹8 लाख के सोने चांदी के जेवर 141500 नकदी तीन सीएनजी के गैस की टंकी और 3 कार बरामद की गई। तीसरी गाड़ि एमपी 09 सीजे 4592 जप्त की गई। इस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, एसआई सारिका रावत, हीरालाल यादव आदि द्वारा सराहनीय सहयोग रहा इंदौर पश्चिम एसपी महेश चंद जैन टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
ब्रेकिंग