ब्रेकिंग
Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

महेंद्र जैन दुष्कर्म मामला – आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने पुलिस को दिया 48 घण्टे का  अल्टीमेटम !

मकड़ाई समाचार हरदा । सोडलपुर पीड़िता से दुष्कर्म के मामले में आज जय आदिवासी शक्ति संगठन ने  प्रशासन को ज्ञापन देकर आरोपी महेंद्र जैन पर कार्रवाई की मांग की है ।  संगठन ने प्रशासन को 48 घण्टे का अल्टीमेटम  देकर कार्रवाई की मांग की है।  मांग पूरी न होने पर  संगठन उग्र आंदोलन करेगा । ज्ञापन सौपते समय जयस जिलाध्यक्ष राकेश काकोड़िया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

क्या है ज्ञापन –

 

श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला कलेक्टर कार्यालय हरदा मध्य प्रदेश 461331

- Install Android App -

विषय- सोडलपुर निवासी बलात्कार पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्यवाही किए जाने बाबत ।

महोदय , निवेदन है कि  ग्राम सोडलपुर निवासी विधवा हैं , जिनकी महिला थाना हरदा में एफआईआर संख्या 0011/2021 जिसमें आरोपी • महेंद्र जैन निवासी भादुगाँव , टिमरनी के ऊपर धारा 376 ( 2 ) ( n ) व 376 ( 1 ) तहत मामला दर्ज है । महोदय आरोपी महेंद्र जैन द्वारा सोडलपुर निवासी महिला के साथ जानबूझकर ग़लत नियत के साथ शादी का वादा करके शारीरिक सम्बंध बनाया गया , जिसमें महिला को एक बच्चा भी है। बच्चा होने के चार महीने बाद आरोपी महिला को छोड़कर भाग गया , एवं शादी करने से मना कर दिया । महोदय महिला थाना हरदा में एफ़आईआर दिनांक 03/08/2021 की दर्ज है जबकि आज तक इस मामले में किसी तरह की कार्यवाही पुलिस या जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गयी है । महिला इंसाफ़ के लिए दर – दर की ठोकर खाने  के लिए मजबूर है जबकि आरोपी खुला घूम रहा है । हम यह भी पूछना चाहते है कि क्या आरोपी का जुड़ाव राज नैतिक लोगों से होने की वजह से पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है ? महोदय महिलाओं से बलात्कार के मामले में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर है , प्रशासन एवं पुलिस के दबाव न होने के कारण आपराधियों के हौसले बुलंद हैं जबकि पीड़ित असहाय । संगठन के रूप में हम जिले में इस तरह का माहौल बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। अतः महोदय से निवेदन है कि पिड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की निष्पक्ष जाँच के आदेश दें , व दोषी की तुरंत गिरफ्तारी करते हुए कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित करें।

अतः महोदय से निवेदन है कि पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की निष्पक्ष जाँच के आदेश दें , व दोषी की तुरंत गिरफ़्तारी करते हुए कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित करें। महोदय इस मामले को उठाने वाले पत्रकार मकड़ाई समाचार के सम्पादक के साथ गाली गलौच की गयी व जान से मारने की धमकी दो गयी । हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं व महोदय से निवेदन करते हैं कि पत्रकार बंधुओं को सुरक्षा का आश्वासन दें व सम्बंधित लोगों पर तुरंत कार्यवाही करें । महोदय अगर 48 घंटे के अंदर प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जाति है तो जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ज़िला हरदा घटना स्थल पर उग्र आंदोलन करेगा।