मकड़ाई समाचार भोपाल। मानसून की विदाई के साथ ही मूसलाधार बारिश आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो रही है। अभी बिहार में करीब 4 दिनों मं 23 लोगो की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में करीब 13 लोगो की मौत हुई। महाराष्ट्र में भी कुछ स्थान,उत्तराखंड में बहुत नुकसान किया है।वहीं राजस्थान के कोटा सहित अनेक जिलो में 13 सितंबर से बारिश लोगो की परेशानी बढ़ा दी है।
13 से 30 सितंबर तक मौसम रहेगा सक्रिय
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार मानसून जाने से पहले भी सक्रिय हो गए है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाब क्षेत्र उत्तरी पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है।इसलिए मौसम विभाग ने 13 से 30 तक पूरे भारत के अनेक राज्यों को अलर्ट किया हुआ है। इस समयकाल में कहीं पर तेज मूसलाधार बारिश वज्रपात जैसी घटनाएं हो सकती है। वहीं समुद्री क्षेत्रों मे विशेष अलर्ट किया है। 22-24सितंबर को भी अतिभारी बारिश की संभावनाएं हैै। राजस्थान के कोटा,भरतपुर,श्रीगंगानगर,बीकानेर,नागौर,हनुमानगढ़,चुरु मौसम विभाग ने अलर्ट किया है।