सुनील पटल्या बेड़िया। मिशन एक हजार के तहत डीईओ केके डोंगरे ने शनिवार को शा. उ. मा. विद्यालय में प्राचार्यो की बैठक ली गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्राचार्य शैलेंद्र कानुड़े ने बताया कि मिशन एक हजार के तहत जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे की अध्यक्षता में बडवाह व कसरावद के प्राचार्यो की बैठक हुई। जिसमे प्रयोगशाला उन्नयन, स्मार्ट क्लास की स्थापना, बोर्ड परीक्षा में अकादमिक सपोर्ट, बेहतर परीक्षाफल हेतु कार्य योजना तैयार करना व विद्यालय की अधोसंरचना विकास योजना आदि बिंदु पर एजेंडा बनाकर प्राचार्यो को निर्देश दिए गए। इस दौरान शा. विद्यालयो के प्राचार्य उपस्थित थे।
ब्रेकिंग