ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

मिशन एक हजार के तहत डीईओ ने ली प्राचार्यो की बैठक

सुनील पटल्या बेड़िया। मिशन एक हजार के तहत डीईओ केके डोंगरे ने शनिवार को शा. उ. मा. विद्यालय में प्राचार्यो की बैठक ली गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्राचार्य शैलेंद्र कानुड़े ने बताया कि मिशन एक हजार के तहत जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे की अध्यक्षता में बडवाह व कसरावद के प्राचार्यो की बैठक हुई। जिसमे प्रयोगशाला उन्नयन, स्मार्ट क्लास की स्थापना, बोर्ड परीक्षा में अकादमिक सपोर्ट, बेहतर परीक्षाफल हेतु कार्य योजना तैयार करना व विद्यालय की अधोसंरचना विकास योजना आदि बिंदु पर एजेंडा बनाकर प्राचार्यो को निर्देश दिए गए। इस दौरान शा. विद्यालयो के प्राचार्य उपस्थित थे।