ब्रेकिंग
बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग

मेने हर गरीब की गरीबी हटाई, जो बच गए उनको 2022 तक  पक्के मकान बनाकर देगी सरकार – शिवराज सिह

मदन गौर हरदा

- Install Android App -

रहटगांव/ आज टिमरनी विधानसभा के ग्राम रहटगांव मै भाजपा प्रत्याशी संजय शाह के चुनाव प्रचार के पक्ष में आए शिवराज सिंह चौहान और सीधे हेलीपेड से मंच पर पहुंचे और सभा का हाथ हिलाकर अभिवादन किया स्टार प्रचारकों के सहारे भाजपा प्रत्याशी हरदा जिले की 2 विधानसभा सीटों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा का ही होगा टिमरनी हरदा विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा जहां अपने स्टार प्रचारो के सहारे सभा करवा रही है वहीं पर कांग्रेश प्रत्याशियों खुद ही अब तक अपने दम पर और अपने स्थानीय नेताओं के सहारे चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है वही हरदा जिले मै लगातार तीन दिनों से भाजपा जनता पार्टी के स्टार प्रचारक टिमरनी हरदा विधानसभा में अपनी प्रचार सभा ले रहे हैं 20 को हरदा विधानसभा के हंडिया तहसील में मथुरा की सांसद ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने सभा ली 21 को देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह खिरकिया हरदा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष में आकर सभा ली वही आज 22 नवंबर को टिमरनी विधानसभा रहटगांव में भाजपा प्रत्याशी संजय शाह के पक्ष में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने विशाल सभा को संबोधित किया और उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने जनता के हित में कई अहम फैसले लिए हैं किसान के हित में गरीबों के हित में मजदूरों के हित में व्यापारियों के हित में हमारी सरकार ने सभी को सामान रखा है और बेहतर तरीके से हमारी सरकार काम कर रही है लाडली लक्ष्मी योजना वृद्धा पेंशन कल्याणी योजना मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना जैसे अनेक कामों को गिनाया किसानों को हमारी सरकार बोनस दे रही है भावांतर योजना का लाभ दे रही है शिवराज सिंह चौहान ने कहां की कांग्रेसियों को गुस्सा क्यों आता है सीएम ने रहटगांव में जनसभा के दौरान कहा कि कांग्रेसियों को इसलिए गुस्सा आता है क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा करती है सड़क बिजली सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराती है उन्होंने कांग्रेस में तंज कसा कि प्रदेश के राजा महाराजा बिना कुर्सी के नहीं रह सकते उन्हें इस बात के लिए गुस्सा आता है किसान का बेटा मुख्यमंत्री 15 साल से बैठा है उन्होंने कहा कि चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं सभा को संबोधित क्षेत्रीय नेताओं ने भी किया भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक संजय शाह ने भी अपने 10 साल के कार्यकाल को जनता के सामने बताया और अपनी पार्टी का जमकर गुणगान किया सभा के अंत में शिवराज सिंह चौहान ने जनता से दोनों हाथ ऊपर करवा कर भाजपा प्रत्याशी संजय शाह को जिताने का संकल्प भी दिया सीएम की सभा को सुनने के लिए आसपास के क्षेत्रों से जनसैलाब उमड़ा रहटगांव मै मंच पर जिले के कई कद्दावर नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी संजय शाह भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा पूर्व मंत्री कमल पटेल गौरी शंकर जी मुकाती जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल पटेल राधेश्याम गौऱ मंडल अध्यक्ष आशीष पटेल महामंत्री सहित कई वरिष्ठ कद्दावर नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे