ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

“मोदी जी मेरी स्कूल तक जाने वाली सड़क को बनवा दीजिए मेै कई बार गिरी हूं” – काजल (दिव्यांग बालिका)

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नईदिल्ली : उधमपुर जिले की एक दिव्यांग बेटी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी समस्या बताते हुए समाधान का अनुरोध किया हैं ज्ञात हो कि पूर्व में भी कठुआ की सीरत नाज से प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो के माध्यम से अपने स्कूल हालात बदलने के लिए मदद मांगी थी। इसके बाद में प्रशासन एक्शन में आया और स्कूल को बेहतर किया गया। अब सीरत के नक्शे कदम पर उधमपुर की काजल ने भी पीएम मोदी से स्कूल तक जाने वाली सड़क सुधरवाने का अनुरोध किया है।प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में काजल ने बताया कि वह मेल्डी के सरकारी मिडिल स्कूल में कक्षा छटवी में पढ़ती है। स्कूल उधमपुर जिले के फंग्याल पंचायत में है, रोज अपने सहपाठियों के साथ स्कूल आते जाते समय सड़क के खस्ताहाल से परेशानी होती है। काजल ने बताया कि मोदी जी मैं स्कूल जाते समय इस सड़क पर कई बार गिरी हूं। सड़क की हालत ऐसी है कि मेरे और मेरे दोस्तों के लिए इस पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं है। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि हमारे लिए स्कूल तक जाने वाली बेहतर सड़कें बनवाएं। देश के प्रधानमंत्री को लिखे इस भावपूर्ण पत्र ने सरकारी स्कूलो के हालात और वहां पर पढ़ रही बेटियो की शिक्षा में आ रही परेशानी पर ध्यानाकर्षित कराया है।

- Install Android App -

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के स्कूल में कुल 101 छात्र हैं, जिनमें कई दिव्यांग भी हैं। स्कूल तक पहुंचने का एक मात्र रास्ता इस हालत में जिस पर कोई वाहन नही जा सकता इस कारण छात्रों के पास गिरने और दुर्घटनाओं का जोखिम उठाकर स्कूल जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। काजल के पत्र के बाद से जिले के सहायक जिला विकास आयुक्त रणजीत सिंह कोटवाल ने काजल समस्या कि स्कूल के लिए बेहतर सड़कों की उसकी अपील पर ध्यान दिया। श्री कोटवाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी को लिखे काजल से इस मामले को हमारे संज्ञान में लाने के लिए काजल को धन्यवाद देता हूं। मैं डिप्टी कमिश्नर से चर्चा कर अपने विभाग या किसी अन्य के माध्यम से सभी सुविधाओं की व्यवस्था करूंगा। जल्द से जल्द समाधान किया जाए।