पूरे देश मे आनलाईन ठगी से लोग बहुत परेशान हैं। आए दिन मोबाईल पर काल कर ओटीपी पूछ कर बैंक खाते से रुपयें उड़ाने की घटनाएं सुननेे को मिलती हैं मगर पुलिस कार्यवाही में कुछ भी नही हो पाता है।
मकड़ाई समाचार कोलकाता | पुसौर के महलोई गांव निवासी आदित्य मिश्रा ने बीते 8 सितंबर को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर पुलिस को शिकायत की थी।
मिश्रा ने बताया था कि अगस्त में माह में 3 अलग मोबाईल नंबर से अनजान व्यक्ति ने काल कर एयरटेल कंपनी का टावर लगाने केे लिए घर और प्लाट किराये लेने की बात कही। जिसमें 15000 हर माह किराया और 15 लाख एडवांस देने की बात कही। जिसमें 182460 जमा करा लिए। पुलिस ने अपनी कार्यवाही की जिसमें उन्हे कोलकाता से जुडे होने के संकेत मिले। 6मोबाईल नंबर संदिग्ध लगे इनके मालिको को खोजने पुलिस टीम रवाना हुुई।
मामले की विवेचना के दौरान कोलकाता से इसका कनेक्शन जुड़े होने के संकेत मिले। टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से जोरासांकी मेट्रो गेट पर रेड की। वहां आरोपी शमसूद हुसैन (19 साल) निवासी बेलगछिया रोड कोतकाता को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसका गैंग पूरे देश में लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कॉल कर ठगता हैं।
सभी के अलग-अलग काम गैंग में गोपाल कंडार और दीपिका मंडल व टीम लीडर बीना साव उर्फ डाली, मधु यादव, जूली सिंह, स्नेहा पाल, पूजा राय है। उनके साथ राम कुमार साव, पूजा सिंह, विशाल सेठ, पिंकी राजभर, पूजा पासवान, पूजा शर्मा, रिंकी साव, इंद्रोजीत दास, पूजा दास, अंकु गुप्ता, अनिल शाह, कामिनी पोद्दार, प्रियंका चौधरी, रोहित साव ठगी करने में माहिर हैं।