ब्रेकिंग
हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया मिशन सिंदूर अभी जारी है!,,, सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से चर्चा में कहा पाकिस्तान म... Reva shakti: रेवा शक्ति अभियान" की समीक्षा की कलेक्टर श्री जैन ने हरदा: पहली बार निशुल्क एंट्री फीस बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार गुरुवार को धमाको से दहला लाहौर एअरपोर्ट लोग भागे सुरक्षित स्थानों पर! पाक की आवाम मे दहशत क्या फिर भ... आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

मोबाईल टावर लगाने के नाम से ठगी करने वाले 22 ठगोे को पुलिस ने पकड़ा

पूरे देश मे आनलाईन ठगी से लोग बहुत परेशान हैं। आए दिन मोबाईल पर काल कर ओटीपी पूछ कर बैंक खाते से रुपयें उड़ाने की घटनाएं सुननेे को मिलती हैं मगर पुलिस कार्यवाही में कुछ भी नही हो पाता है।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार  कोलकाता | पुसौर के महलोई गांव निवासी आदित्य मिश्रा ने बीते 8 सितंबर को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर पुलिस को शिकायत की थी।
मिश्रा ने बताया था कि अगस्त में माह में 3 अलग मोबाईल नंबर से अनजान व्यक्ति ने काल कर एयरटेल कंपनी का टावर लगाने केे लिए घर और प्लाट किराये लेने की बात कही। जिसमें 15000 हर माह किराया और 15 लाख एडवांस देने की बात कही। जिसमें 182460 जमा करा लिए। पुलिस ने अपनी कार्यवाही की जिसमें उन्हे कोलकाता से जुडे होने के संकेत मिले। 6मोबाईल नंबर संदिग्ध लगे इनके मालिको को खोजने पुलिस टीम रवाना हुुई।
मामले की विवेचना के दौरान कोलकाता से इसका कनेक्शन जुड़े होने के संकेत मिले। टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से जोरासांकी मेट्रो गेट पर रेड की। वहां आरोपी शमसूद हुसैन (19 साल) निवासी बेलगछिया रोड कोतकाता को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसका गैंग पूरे देश में लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कॉल कर ठगता हैं।
सभी के अलग-अलग काम  गैंग में  गोपाल कंडार और दीपिका मंडल व टीम लीडर बीना साव उर्फ डाली, मधु यादव, जूली सिंह, स्नेहा पाल, पूजा राय है। उनके साथ राम कुमार साव, पूजा सिंह, विशाल सेठ, पिंकी राजभर, पूजा पासवान, पूजा शर्मा, रिंकी साव, इंद्रोजीत दास, पूजा दास, अंकु गुप्ता, अनिल शाह, कामिनी पोद्दार, प्रियंका चौधरी, रोहित साव ठगी करने में माहिर हैं।