ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

मोबाईल टावर लगाने के नाम से ठगी करने वाले 22 ठगोे को पुलिस ने पकड़ा

पूरे देश मे आनलाईन ठगी से लोग बहुत परेशान हैं। आए दिन मोबाईल पर काल कर ओटीपी पूछ कर बैंक खाते से रुपयें उड़ाने की घटनाएं सुननेे को मिलती हैं मगर पुलिस कार्यवाही में कुछ भी नही हो पाता है।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार  कोलकाता | पुसौर के महलोई गांव निवासी आदित्य मिश्रा ने बीते 8 सितंबर को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर पुलिस को शिकायत की थी।
मिश्रा ने बताया था कि अगस्त में माह में 3 अलग मोबाईल नंबर से अनजान व्यक्ति ने काल कर एयरटेल कंपनी का टावर लगाने केे लिए घर और प्लाट किराये लेने की बात कही। जिसमें 15000 हर माह किराया और 15 लाख एडवांस देने की बात कही। जिसमें 182460 जमा करा लिए। पुलिस ने अपनी कार्यवाही की जिसमें उन्हे कोलकाता से जुडे होने के संकेत मिले। 6मोबाईल नंबर संदिग्ध लगे इनके मालिको को खोजने पुलिस टीम रवाना हुुई।
मामले की विवेचना के दौरान कोलकाता से इसका कनेक्शन जुड़े होने के संकेत मिले। टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से जोरासांकी मेट्रो गेट पर रेड की। वहां आरोपी शमसूद हुसैन (19 साल) निवासी बेलगछिया रोड कोतकाता को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसका गैंग पूरे देश में लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कॉल कर ठगता हैं।
सभी के अलग-अलग काम  गैंग में  गोपाल कंडार और दीपिका मंडल व टीम लीडर बीना साव उर्फ डाली, मधु यादव, जूली सिंह, स्नेहा पाल, पूजा राय है। उनके साथ राम कुमार साव, पूजा सिंह, विशाल सेठ, पिंकी राजभर, पूजा पासवान, पूजा शर्मा, रिंकी साव, इंद्रोजीत दास, पूजा दास, अंकु गुप्ता, अनिल शाह, कामिनी पोद्दार, प्रियंका चौधरी, रोहित साव ठगी करने में माहिर हैं।