ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

युवा शक्ति संगठन कि बैठक हुई संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

अमजद मंसूरी कि रिपोर्ट

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हरदा। रविवार को युवा शक्ति संग़ठन की एक बैठक मजिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में जि़ले कि विभिन्न समस्याओ के बारे मै विचार विमर्श कर उनकी समस्याओ को सुलझाने का प्रयास करने पर चर्चा हुई। युवाओ ने शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख समस्याओ पर अपने अपने विचार रखे। इस दौरान पी एम आवास कि तीसरी किश्त दिलवाने. ओवर लोड डंफर पर कार्यवाही. व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबो को मिले इन विषयों पर भी चर्चा हुई।

हरदा नगर को स्वच्छ भारत के अन्तर्गत हरदा के स्वछता मे अव्वल बनाने व इधर उधर थूकने वालो पर कार्यवाही हो इसके लिये भी कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी लेगे।। इस दौरान युवा शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष विक्की शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमजद मंसूरी, जिला अध्यक्ष सूर्या सेजकर जिला उपाध्यक्ष आदर्श डोंगरे, जिला मीडिया प्रभारी राहुल धाकड़ नगर अध्यक्ष शुभम विश्नोई , नगर मंत्री रोहित राजपूत, जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अंकित सोनी, जिला महामंत्री रोहित राज, पंकज गार्गे, आर्यन भघेले, सोहन मंडलेकर मुकुल दीक्षित, प्रदेश संगठन मंत्री साई कुचबंदिया, प्रदेश सह मंत्री विवेक गुबरैले मौजूद थे।