ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

ये बैंक सैविंग खाते में दे रहा 1.25 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज, अब खाताधारकों को होगा बंपर लाभ, जानें रेट

FD Interest Rate: मौजूदा समय में हर कोई निवेश पर बंपर लाभ चाहता है। इसके लिए देश में चलाई जा रही शानदार स्कीम की तलाश कर रहा हैं जिससे आपको निवेश पर अच्छा खास रिटर्न प्राप्त हो सकें। इस समय त्योहार का सीजन चल रहा है और इस सीजन में सरकार लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए तरह तरह के प्रयास करती दिख रही है। इसी कड़ी में देश की गैरसरकारी बैंक ने लोगों को सेविंग खाते में तगड़ा लाभ देने का ऐलान कर दिया है।

FD Interest Rate

पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एफडी करने वाले ग्राहकों को काफी बड़ा गिफ्ट दिया है। बैंक ने इस एफडी पर ब्याज दर में 1.25 फीसदी तक का इजाफा किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र यानि कि (BOM) ने एक बयान में कहा है कि ये नई दरें आज यानि कि 12 अक्टूबर से लागू होंगी। बैंक ने कहा कि इस ब्याज दर में इजाफा और बैंक की स्पेशनल स्कीम पर लागू होगी। बैंक ने कहा कि 46 से 90 दिन की जमा पूंजी पर ब्याज दरें 1.25 फीसदी तक की इजाफा किया है। इससे शख्स और बिजनेस सेक्टर में सेविंग के लिए प्रोत्साहित किया गया होगा।

- Install Android App -

एक साल की जमा पर 6.50 फीसदी का ब्याज

बैंक की ओर से एक साल की जमा पर 6.50 फीसदी का ब्याज प्रदान किया जाएगा। 1 साल से ज्यादा की जमा के लिए ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी हो गई है। बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि बुजुर्गों को एफडी पर 0.5 फीसदी का एक्स्ट्रा प्राप्त होगा। उनको 200 से 40 दिन की स्पेशल सेविंग पर 7.5 फीसदी का आकर्षित ब्याज दिया जाएगा। बैंक ओर से कहा गया कि आकर्षक ब्याज दर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म सेविंग करने वाले दोनों प्रकार के ग्राहकों को शानदार ऑप्शन पेश कराती है।

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 साल की पांच मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी दर में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। पब्लिक सेक्टर का ये बैंक 2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम की जमा पर 7.25 फीसदी का मैक्जिमम ब्याज दे रहा है। बैंक की इस नई FD को 9 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तिरंगा प्लस – 399 दिन की एफडी पर ब्याज दरों को कमकर 7.15 फीसदी कर दिया है।