ये बैंक सैविंग खाते में दे रहा 1.25 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज, अब खाताधारकों को होगा बंपर लाभ, जानें रेट
FD Interest Rate: मौजूदा समय में हर कोई निवेश पर बंपर लाभ चाहता है। इसके लिए देश में चलाई जा रही शानदार स्कीम की तलाश कर रहा हैं जिससे आपको निवेश पर अच्छा खास रिटर्न प्राप्त हो सकें। इस समय त्योहार का सीजन चल रहा है और इस सीजन में सरकार लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए तरह तरह के प्रयास करती दिख रही है। इसी कड़ी में देश की गैरसरकारी बैंक ने लोगों को सेविंग खाते में तगड़ा लाभ देने का ऐलान कर दिया है।
FD Interest Rate
पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एफडी करने वाले ग्राहकों को काफी बड़ा गिफ्ट दिया है। बैंक ने इस एफडी पर ब्याज दर में 1.25 फीसदी तक का इजाफा किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र यानि कि (BOM) ने एक बयान में कहा है कि ये नई दरें आज यानि कि 12 अक्टूबर से लागू होंगी। बैंक ने कहा कि इस ब्याज दर में इजाफा और बैंक की स्पेशनल स्कीम पर लागू होगी। बैंक ने कहा कि 46 से 90 दिन की जमा पूंजी पर ब्याज दरें 1.25 फीसदी तक की इजाफा किया है। इससे शख्स और बिजनेस सेक्टर में सेविंग के लिए प्रोत्साहित किया गया होगा।
एक साल की जमा पर 6.50 फीसदी का ब्याज
बैंक की ओर से एक साल की जमा पर 6.50 फीसदी का ब्याज प्रदान किया जाएगा। 1 साल से ज्यादा की जमा के लिए ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी हो गई है। बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि बुजुर्गों को एफडी पर 0.5 फीसदी का एक्स्ट्रा प्राप्त होगा। उनको 200 से 40 दिन की स्पेशल सेविंग पर 7.5 फीसदी का आकर्षित ब्याज दिया जाएगा। बैंक ओर से कहा गया कि आकर्षक ब्याज दर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म सेविंग करने वाले दोनों प्रकार के ग्राहकों को शानदार ऑप्शन पेश कराती है।
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 साल की पांच मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी दर में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। पब्लिक सेक्टर का ये बैंक 2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम की जमा पर 7.25 फीसदी का मैक्जिमम ब्याज दे रहा है। बैंक की इस नई FD को 9 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तिरंगा प्लस – 399 दिन की एफडी पर ब्याज दरों को कमकर 7.15 फीसदी कर दिया है।