मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार दोपहर एक नगर निगम कर्मचारी पर जानलेवा हमला हुआ। जहां जोन 18 के ड्राइवर विशाल मीना पर डंडे और तलवारों से प्लांट के कर्मचारियों ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि शाहपुरा प्लांट में कचरा खाली करने को लेकर नगर निगम द्वारा रखे गए प्लांट के प्राइवेट कर्मचारियों से लड़ाई हो गई। जिससे प्लांट के कर्मचारियों ने ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस दौरान ड्राइवर विशाल मीणा घायल हो गया।
खबर के मुताबिक प्लांट कर्मियों ने नगर निगम के सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। फिलहाल शाहपुरा थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज हुई है।