मकड़ाई समाचार चैन्नई । राजस्व विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में खनन माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही की है। कई जगहांे पर अधिकारी और राजनीतिक संरक्षण के तहत बहुमूल्य प्रतिबंधित खदानों में से खनन किया जा रहा है। इसको लेकर सख्त कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार तामिलनाडू राजस्व विभाग व पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही में अरियालुर मेे दो प्रशासनिक अधिकारियों निलंबित किया यह अवैध चूना पत्थर खनन करने वालों का सहयोग कर रहे थे। वहीं रेडडीपलयम,पेरियाथिरुकोनम ,उंजिनी और थलवई में अवैध खनन की जानकारी मिली थी। कार्यवाही में 11ट्रक जब्त किए है।।थेनी के एक सामाजिक कार्यकर्ता आरण् इलावरसन ने कहा खदानों में बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है। उनमें से ज्यादातर अवैध हैं। हमने कई कार्यालयों को कई शिकायतें दी हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हम स्थिति को सामने लाने के लिए सड़क रोको आंदोलन की योजना बना रहे हैं। अगर अवैध खनन को खत्म नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं।
ब्रेकिंग