ब्रेकिंग
पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100  Maiya Samman Yojana 2500 List: जानें कैसे चेक करें मंईयां सम्मान योजना ₹2500 की नई लिस्ट! 1 जनवरी से बढ़ेंगे DAP और अन्य खाद के दाम जानें नई कीमतों की पूरी लिस्ट Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में तीसरा चरण शुरू होगा? जाने महिला एवं बाल विकास मंत्री ने क्य... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे! Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी!

राजस्थान में 14 साल की किशोरी के साथ दरिंदो ने गैंगरेप , हत्या और सबूत मिटाने लाश को कोयले की भट्टी में जलाया, गुर्जर समाज में आक्रोश, 4 गिरफ्तार , फांसी की सजा देने की मांग

राजस्थान में दिल दहला देने वाली इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी। जिले के कोटड़ी थाना इलाके के नर्सिंगपुरा ग्राम में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप एवम हत्या हुई । बताया जाता है की 14 साल की बेटी बकरिया चराने जंगल गई थी। जहा  4 युवकों ने उसके साथ अकेला देखकर जबरजस्ती गैंगरेप किया और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद भी इन हेवानो ने उसकी लाश को वही पास में कोयले की भट्टी में झोंक दिया। और आग  लगा दी। ताकि सबूत मिट जाए।  और उसके बाद में ये  हैवान दरिंदे भोले सीधे साधे बनकर  मृतिका के परिवार वालों के साथ युवती को ढूंढने का बहाना बनाकर हमदर्दी जता रहे थे। हालाकि मृतिका के परिजनो को इन पर शंका हुई । और मृतिका नाबालिक बेटी के भाई ने अपनी बहन को ढूंढते हुए जहा  बकरिया चराने गई थी वहा चार पांच भट्टी थी। जिसमें सिर्फ एक भट्टी जल रही थी। पास जाकर देखा तो भट्टी में उसे एक चांदी का कड़ा दिखाई दिया। और  इस हत्याकांड का  पर्दाफाश हो गया। जिसकी पहचान करने पर वह उसी का निकला। परिजनो की शिकायत पर  पुलिस ने 10 घंटे में  इस घटना में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया की उक्त मामले में कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21 निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, कालु पुत्र रंगलाल उम्र 25 निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, संजय पुत्र प्रभु उम्र 20 निवासी पालसा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा और पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35 निवासी अरवड थाना फुलिया कलाँ जिला भीलवाडा को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर जाँच पड़ताल कर रही है। है जिसमें दरिंदों ने नाबालिक मासूम के साथ दुष्कर्म कर कोयले की भट्टी में जला दिया। वही बड़ी बात तो यह है पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ग्रामीणों व परिजनों के साथ ही नाबालिक मासूम को ढूंढने का बहाना भी किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने शंका के आधार पर ढूंढने का बहाना कर रहे दो युवकों को धर दबोचा मौके पर ही धुनाई कर दी तो युवकों ने मासूम के साथ रेप कर भट्टी में जला देने की बात को उगल दिया।
जानकारी के अनुसार घर से बकरियां चराने जंगल में गई एक किशोरी की रेप के बाद हत्या कर शव को कोयला भट्टी में झौंक दिया गया। कोयला भट्टी में किशोरी के शरीर के जले हुये अवशेष व चांदी का कड़ा मिलने के बाद यह मामला उजागर हुआ। जिले के कोटड़ी थाना इलाके में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल आमजन को झकझोर कर रख दिया, बल्कि इंसानियत को शर्मसार किया है। मृतका के पिता ने कालबेलिया जाति के पांच लोगों पर शक जाहिर करते हुये हत्या, गैंगरेप, सबूत नष्ट करने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो सगे भाई हैं।
कोटड़ी डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई के अनुसार, कोटड़ी थाना सर्किल में रहने वाली लड़की प्रतिदिन की भांति बुधवार सुबह 10 बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गई। यह लड़की रोजाना दोपहर 2 बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती है। वहीं दोपहर बकरियां घर आ गई, जबकि किशोरी नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गये। वे लापता किशोरी की रिश्तेदारी में तलाश करने लगे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद रात करीब 12 बजे परिजन व कुछ ग्रामीण एक बार फिर किशोरी की तलाश में निकल पड़े। तलाश करते हुये ये लोग नृसिंगपुरा गांव के खेतों की ओर गये, जहां भट्टियां लगी है। कालबेलिया जाति के लोग टपरी बनाकर वहां रहते भट्टियों में कोयला पकाते हैं। वहां स्थित पांच कोयला भट्टियों में से एक खुली होकर धधकती मिली। परिजन व ग्रामीण भट्टी के नजदीक पहुंचे तो उसमें आग धधक रही थी और दुर्गंध भी आ रही थी।
इसके चलते परिजनों को शंका हुई। नाबालिग के चचेरे भाई ने भट्टी की राख को लकड़ी से खंगाला तो उसमें चांदी का एक कड़ा लकड़ी में फंस गया। कड़ा बाहर निकाला जो लापता नाबालिक बच्ची का था।
घटनास्थल से मिले नाबालिग के कड़े व अन्य सामान…
इसके चलते परिजनों को किशोरी की हत्या कर शव जलाने का शक इन कालबेलिया जाति के कोयला पकाने वाले लोगों पर हुआ। ग्रामीणों ने तीन जनों को वहीं पकड़ा और रात डेढ़ बजे करीब कोटड़ी पुलिस को टेलीफोन से सूचना दी। थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और भट्टी की आग को बुझाकर भट्टी सहित आस-पास के स्थान को सुरक्षित करवाया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, एएसपी शाहपुरा किशोरी लाल, डीएसपी कोटड़ी विश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके पर बुलवा लिया। टीमों ने छानबीन की तो भट्टी के अंदर हड्डियां व जले हुये अवशेष मिले। इसके चलते पुलिस ने कोयला बनाने वाले तीन व इसके बाद दो और लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया है। इस बीच, रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक सिद्धू भी मौके पर पहुंचे। बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कालू लाल गुर्जर उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
किशोरी के पिता ने दी रिपोर्ट…
थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि मृतका के पिता ने उक्त घटनाक्रम का हवाला देते हुये पुलिस को रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में खेतों में रहकर भट्टियों पर कोयला बनाने वाले 5 लोगों पर नाबालिग से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर शव को भट्टी में जलाकर सबूत नष्ट करने का शक जाहिर किया। जिन लोगों पर शक जाहिर किया, उनमें कालू व इसके भाई काना पुत्र रंगनाथ कालबेलिया निवासी तस्वारिया, संजय पुत्र प्रभु कालेबलिया कालसांस, गोविंद पुत्र देवनाथ कालबेलिया रूपपुरा व पप्पू पुत्र अमरा कालबेलिया निवासी अरवड़ शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन पांचों को हिरासत में लिया गया है। इनसे
पूछताछ की जा रही है। कालबेलिया समाज की टपरियो व भट्टियों पर चलाई जेसीबी…
बकरियां चराने गई नाबालिग से रेप के बाद उसकी हत्या कर शव क भट्टी में झोंकने के मामले में संदिग्ध लोगों की पांच भट्टियों पर प्रशासन जेसीबी चलवा कर ध्वस्त कर दिया।
मुआवजे की घोषणा के बाद नाराज ग्रामीणों ने किया हल्ला…
मौके पर मौजूद बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर द्वारा उनकी ओर से दो लाख इक्यावन हजार रुपयों की घोषणा के साथ ही दस लाख रुपए सरकार प्रशासन की ओर से देने की बात कहीं गई वही कुछ देर बाद ही मौके पर ग्रामीणों द्वारा महज 12 लाख रुपयों में मामला निपटाने की बात पर काफी हल्ला किया गया। सभी ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर ही बैठ गए और हत्यारों को फांसी देने की मांग पर नारेबाजी करते रहे।
मां पिता की हालत बेसुध, रो रो कर बुरा हाल…
मामले की जानकारी जब माता-पिता से चाही गई तो उनके द्वारा रो-रोकर सिर्फ हत्यारों को फांसी देने की ही मांग बार-बार की जा रही थी पिता ने कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं हत्यारों की फांसी चाहिए वही बिलखती हुई मां ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही है।