राज्य शिक्षक संघ द्वारा राशि एकत्रित कर दिवंगत शिक्षक स्व.हीरालाल उईके के घर जाकर परिवार को दी सहायता राशि
मकडाई समाचार नर्मदापुरम; राज्य शिक्षक संघ द्वारा राशि एकत्रित कर परिवार को सौपी। दिवंगत शिक्षक स्व.हीरालाल उईके के घर जाकर परिवार को दी राशि घर कुर्शी खापा 21 km तह पिपरिया जिला नर्मदापुरम बन ग्राम में जाकर सौपी राशी। राज्य शिक्षक संघ के छोटे से आवाहन पर शिक्षक परिवार द्वारा हमारे ही बीच के शिक्षक साथी स्वर्गीय हीरालाल धुर्वे (जो कि संविदा शिक्षक वर्ग 3 के पद पर रहते हुए ब्रह्मलीन हुए) के परिवार के लिए सभी शिक्षक परिवार के साथियों ने जो बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया।
इससे एकत्रित हुई राशि 151350 में से उनकी दोनों बालिकाओं एवं धर्म पत्नी के नाम से अलग-अलग एफडी बनवा कर आज उनके घर जाकर उन्हें सौंपी गई ।(लगभग 20 से 25 साल सेवा करने के उपरांत भी परिवार को शासन की तरफ से किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद यहां तक की अंतिम क्रिया कर्म के लिए जो एक्स ग्रेशिया की राशि दी जाती है वह भी संबंधित को आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुई है। जिस कारण मानवता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शिक्षक साथियों द्वारा यह कदम उठाया गया) जिसमें प्रमुख रुप से राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर, प्रांतीय सदस्य कैलाश सिंह रघुवंशी, संभागीय सदस्य विनय मोहन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दीप सिंह रघुवंशी एवं अन्य सक्रिय पदाधिकारी गण मनीष जैन, अनवर अहमद मंसूरी, दिलीप मालवी, सीताराम रघुवंशी, मणिशंकर रघुवंशी, प्रेम शंकर साहू, गिरवर सिंह पुर्विया, आनंद पटेल आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।