मकड़ाई समाचार सागर। नरसिंहपुर रोड स्थित सिंरोजा गांव में एक शख्स के साथ रातभर कोबरा सांप सोता रहा। गनीमत यह रही कि उसके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई। जब उसे बिस्तर में गुदगुदी हुई, तब उसे सांप के होने का एहसास हुआ। इससे बाद वह घबराकर उठा और दूसरे कमरे में जाकर सो गया। सुबह सर्प विशेषज्ञ ने आकर पांच फीट के कोबरा प्रजाति का सांप पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक सागर के मकरोनिया नरसिंहपुर रोड स्थित सिरोजा में गोविंद प्रजापति किराये के मकान में रहता हैं। वह यहां एक निजी कालेज के मैस में कार्य करता है। दीपावली की छुट्टी पर गोविंद अपने गांव गया था। वहीं दस दिन से कमरे में बिछे बिस्तर में वह जाकर रात में सो गया। इसी बीच आधी रात उसे रजाई के अंदर कुछ चिकना और गुदगुदा सा लगा तो उसकी नींद खुल गई। इसके बाद उसने लाइट जलाकर देखा तो बिस्तर में सांप था। वह उस कमरे को बंद कर दूसरे कमरे में सो गया। वहीं सुबह होने पर तत्काल उसने सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को इसकी सूचना दी। अकील बाबा जब कमरे में पहुंचा और लकड़ी के सहारे रजाई हटाई तो पता चला कि यह कोबरा प्रजाति का पांच फीट नाग था। रसाई हटाते ही वह फन फैलाकर बैठ गया। कुछ ही देर में अकील बाबा ने उसे अपने काबू में कर लिया और कमरे से बाहर लेकर आया।
अकील बाबा ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप है। इसके डसने से चंद ही सैकड़ों में ही इंसान की मौत हो जाती है। युवक की किस्मत अच्छी थी कि रजाई में छुपा होने के बाद भी उसने डसा नहीं। अकील बाबा ने लोगों से अपील की कि वे कहीं बाहर से आए तो कमरे में बिछे बिस्तर को अच्छी तरह फटकार लें। इसके लिए यदि पहनने के कपड़े भी कहीं टंगें हैं तो उन्हें भी फटकारें, उनमें भी छिपकली, मकड़ी आदि हो सकते हैं जो लापरवाही से खतरनाक साबित होते हैं।