रोलगांव में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प सम्पन्न, 8 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये कुल 71.74 लाख रूपये की राशि वितरित
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को ग्राम पंचायत रोलगांव में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के. आर. उइके ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 7.60 लाख रूपये का 1 प्रकरण, समूह बैंक लिंकेज योजना के तहत 2 प्रकरण कुल राशि 6 लाख रूपये, पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत 9 हितग्राहियों को कुल राशि 6.85 लाख रूपये, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 1 हितग्राही को 1.59 लाख रूपये, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 1 हितग्राही को 1 लाख रूपये, के प्रकरण स्वीकृत किये गये। शिविर में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 8 प्रकरणों में कुल 71.74 लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया। श्री उइके ने बताया कि शिविर में कुल 52 आवेदकों के 135.69 लाख रूपये के प्रकरण तैयार कराये गये। क्लस्टर क्रेडिट कैम्प में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।