मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा राम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन जो कि देश का सबसे बड़ा व्यवहार परिवर्तन का कार्यक्रम माना जाता है, जिसमे खासतौर से व्यक्तिगत स्तर पर, समुदाय स्तर पर लोग जुड़कर ग्रामों में स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर रहे है। मिशन में लोगों की सहभागिता एवं नवाचार को देखते हुए लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोग अपने द्वारा किये गये या करवाये गये योगदान को फिल्म के माध्यम से अपने ग्राम, अपने जिले, अपने राज्य एवं देश के लोगों को साझा कर सके।
लघु फिल्म प्रतियोगिता ”मेरा गांव मेरा योगदान” एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसमें मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी भाग ले सकते है। प्रतियोगी को स्वच्छता के किये गये नवाचार, योगदान (ग्राम/ग्राम पंचायत/जनपद/जिला स्तर) का वीडियो बनाकर प्रतियोगिता अनुसार बताये गये पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिसका लिंक http:\\innovateindia.mygov.in/sbmg-innovation-challenge/ है।
मध्यप्रदेश का कोई भी निवासी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है, जिसकी उम्र 10 साल या उससे अधिक है। ग्राम, जनपद अथवा जिला स्तर पर कार्यरत कोई भी सरकारी या गैर सरकारी एवं स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग प्रदान करने वाले स्वच्छाग्रही, आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ब्लाक समन्वयक, जिला समन्वयक आदि भी भाग ले सकते है। फिल्म की विषय वस्तु ग्रामीण क्षेत्र पर ही आधारित होगी, जिनको दो श्रेणी थेमेटिक श्रेणी एवं भौगोलिक श्रेणी में बांटा गया है।
प्रथम श्रेणी (थेमेटिक श्रेणी) अंतर्गत ओडीएफ प्लस के 6 घटकों बायोडिग्रेडेबल कचरा, गोबरधन, प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट, मल कीचड़ प्रबन्धक तथा व्यवहार परिवर्तन में से किसी भी घटक पर बनाया जा सकता है। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी (भौगोलिक श्रेणी) अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति समतल क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, वन क्षेत्र, नदी के किनारे की बसाहट के आधार पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन पर किये गये नवाचार/तकनीकी विकल्प एवं स्वच्छता संदेशों पर आधारित होंगे। फिल्म की अवधि 1 से 5 मिनट तक की हो सकती है जो कि प्रतिभागी अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते है। फिल्म मे हिन्दी भाषा एवं स्थानीय भाषा का उपयोग कर सकते है। प्रतियोगिता हेतु अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है। 15 अगस्त के पश्चात कोई भी एन्ट्री मान्य नहीं होगी।
प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार
प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रतिभागी की फिल्म को नगद राशि एवं प्रमाण-पत्र भारत सरकार द्वारा दिया जायेगा। प्रथम श्रेणी (थेमेटिक श्रेणी) अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 1 लाख 60 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 60 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 30 हजार रूपये एवं द्वितीय श्रेणी (भौगोलिक श्रेणी) हेतु प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख 20 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 80 हजार रूपये प्रदाय किये जायेंगे।
नामांकन कैसे करें
समस्त प्रतिभागी श्रेणी अनुसार विषय चुने और उस पर 1 से 5 मिनट तक फिल्म बनायेंगे। फिल्म तैयार हो जाने के बाद जिले द्वारा प्रदाय की गई मेल आईडी अथवा प्रतिभागी अपनी मेल आईडी से भी फिल्म को युट्युब पर अपलोड करेंगे और उसका लिंक कॉपी कर www.mygov.in पर निर्धारित फार्म को भरेंगे और युट्युब लिंक को वहॉं पर साझा करेंगे। इस हेतु प्रतिभागगी को www.mygov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा। इसके पश्चात एसबीएम जी इनोवेशन चैलेंज पर क्लिक कर क्लिक हियर टू पार्टिसिपेट पर क्लिक करें। इसके पश्चात पार्टिसिपेशन फार्म को भर कर अंत में युट्युब लिंक डालकर सबमिट विकल्प को चुनना होगा।