वारदात छुपाने की नीयत से मृतक के कपड़े, मोबाइल व अन्य दस्तावेज जला दिए
मकड़ाई समाचार छिंदवाड़ा। नवेगांव थाना क्षेत्र के जंगलडेहरी के पास तीन दिन पहले अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने जांच के बाद यह खुलासा किया है कि युवक की हत्या की गई थी। युवक के चाचा, उसके दामाद ओर चचेरे भाइयों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।