ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

लड़की ने छेड़खानी का किया विरोध तो गुस्‍से में अपने चार दोस्‍तों के साथ पहुंचा युवक, जंगल ले जाकर पांचों ने बारी-बारी से किया दुष्‍कर्म

पड़ोस के गांव के पांच लड़कों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब लड़की ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी

बिहार : जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बुधवार की दोपहर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पड़ोस के गांव के पांच लड़कों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब लड़की ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

- Install Android App -

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पीडि़ता के मुताबिक दस दिन पहले पड़ोस के गांव के राजो चौधरी का पुत्र धारो चौधरी ने उसके साथ छेडख़ानी की थी। उस वक्त धारो द्वारा माफी मांगे जाने पर मामले का सुलह हो गया था। बुधवार की दोपहर जब मैं ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी तो रास्ते में धारो ने मुझे रोक लिया और मुंह दबा दिया। इसके बाद धारो तथा उसके साथ रहे चार अन्य युवक जबरन मुझे जंगल की तरफ ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फरार हो गया। बैचेन हालत में किसी तरह मैं घर पहुंची और स्वजनों को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद लड़की को स्वजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीडि़ता के बयान पर महिला थाने में पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीडि़ता का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि की जाएगी। – डा राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई।

यहां बता दें कि पहले भी इस इलाके में दुष्‍कर्म की घटना घटी है। मामले की जांच की जा रही है। लेकिन कई मामले में अब तक पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है। घटना के बाद पीडि़त परिवार के बीच दहशत का माहौल है।