मकड़ाई समाचार इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने गुरुनानक नगर निवासी दिनेश अहिरवार और उसके पिता लखन के खिलाफ धारा 188 का केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि सी सेक्टर में आरोपित टैंट-सामियाना लगाकर शादी का कार्यक्रम कर रहे है। पुलिस पहुंची तो वहां भीड़ जमा मिली। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था और मास्क भी नहीं लगाया था। एसआइ दुल्हा को थाने ले गए और जमानत पर रिहा भी कर दिया। इसी तरह राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने एबीसीडी मल्टी से संजय, संदीप, जावेद, शब्बीर, पद्माकर, जिस्मराज, रामदयाल, फूलचंद और इरफान को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक आरोपित जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ब्रेकिंग