मकड़ाई समाचार भोपाल। कोरोना काल में लगे लाकडाउन में ढाबा मालिक पर चढ़ा कर्जा उतारने के लिए उसके कर्मचारियों ने ताबड़तोड़ वाहनों की चोरी की। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी के 37 वाहन जब्त किए है। इनमें भोपाल के अलावा इंदौर से चोरी किए गए दोपहिया वाहन भी शामिल बताए गए हैं।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक संदेह के आधार पर बाइक सवार दो युवको को रोका गया। युवकों ने अपने नाम अमित राठौर उर्फ अंतिम निवासी हरदा और धर्मेंद्र सिंह निवासी खुशीपुरा चांदबड़ बजरिया बताया। जांच के दौरान उनके पास मिली बाइक चोरी की निकली। पूछताछ करने पर उन्होंने थाना इलाके से 10 दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दर्जनों वाहन की चोरी कर चुके थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 17 और दोपहिया वाहन बरामद किए। आरोपितों ने बताया कि करीब बीस दोपहिया वाहन उन्होंने दीपक रघुवंशी, किशन सेन और दिनेश चौरिया को बेचने के लिए दिए हैं। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपितों से चोरी के कुल 37 दोपहिया वाहन बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जाती है।