ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

लापता युवक की हत्या का आरोपित स्मैक के नशे में पकड़ाया

मकड़ाई समाचार इंदौर। भानगढ़ स्थित ईंट के भट्टे पर 21 वर्षीय संजय शर्मा की चाकू मारकर हत्या करने वाले सोनू विश्वकर्मा को हीरानगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित स्मैक का नशा करते हुए पकड़ाया है। शक है कि हत्या एक युवती के कारण हुई है। पुलिस ने तीन अन्य युवकों को भी पकड़ा है।

एएसपी (पूर्वी-3) शशिकांत कनकने के मुताबिक बजरंग नगर निवासी संजय पुत्र ललित शर्मा की भानगढ़ स्थित ईंट के भट्टे पर रक्तरंजित अवस्था में लाश मिली थी। संजय जेल रोड़ स्थित घड़ी की दुकान पर घड़ी रिपेयर करने का काम करता था। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर वह सोनू से मिलने गया और उसके बाद घर नहीं आया। सोमवार को उसका शव मिलने की खबर मिली। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया तो पता चला उसकी सोनू ने चाकू मारकर हत्या की है। मंगलवार सुबह पुलिस ने सोनू को देवास से पकड़ लिया। टीआइ अभय नेमा के मुताबिक आरोपित स्मैक के नशे में है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों में विवाद और एक युवती को लेकर रंजिश सामने आई है। आरोपित नशे की अवस्था में जवाब नहीं दे रहा है। सामान्य होने के बाद पूछताछ की जाएगी।

- Install Android App -

अनलाक होते ही लूट-हत्याएं बढ़ी

शहर अभी पूरी तरह से अनलाक भी नहीं हुआ कि हत्या व लूट जैसी वारदातें बढ़ गईं। बाइक सवार बदमाश राहगीरों से मोबाइल लूटने, मारने की घटनाएं कर रहे हैं। गौरतलब है कि सख्त जनता कर्फ्यू के दौरान भी दो युवकों की हत्याएं हो चुकी हैं।