मकड़ाई समाचार छिंदवाड़ा। सोमवार की देर रात छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा लिंगा के आगे रिंग रोड रोटरी पर हुआ था। तेज रफ्तार कार में सवार चार युवकों में से कार चालक निहाल पिता मुकेश संभारे (22) निवासी चंदनगांव की मौत हो गई, जबकि उसके तीनों साथियों को मामूली चोट आई है। चारों दोस्त छिंदवाड़ा से उमरानाला मार्ग स्थित मलंग ढाबा खाना खाने जा रहे थे, लेकिन ढाबे से कुछ ही मीटर पहले कार हादसे का शिकार हो गई। कार की गति इतनी तेज भी कि कार सीधे रिंग रोड रोटरी से टकराते हुए पलट गई तथा सिवनी बाइपास की ओर मुड़ गई थी। हादसे की सूचना के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल निहाल को बाहर निकाला तथा बाकी युवक खुद कार से बाहर निकल गए थे। निहाल को सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने अन्य तीन युवकों के बयान दर्ज किए है।
बताया जा रहा है कि चंदनगांव निवासी निहाल उर्फ बिट्टू दो बहनों में अकेला भाई था। हादसे की सूचना परिवार को देर रात दी गई थी, जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे। हाल ही में परिवार ने नई गाड़ी निहाल की पसंद से ली थी। इकलौते बेटे के निधन से माता-पिता, बहनों व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूर्व में भी हुआ हादसा
जिस स्थान पर सोमवार की देर रात यह हादसा हुआ है, वहां पर कुछ वर्ष भी एक दर्दनाक हादसा सामने आया था। शहर के एक होटल से पार्टी में शामिल होने के बाद डाक्टर वापस नागपुर जा रहे थे, जिनकी गाड़ी इस रिंग रोड की रोटरी से टकराई थी। जिसके बाद वाहन में आग लग गई थी तथा कार में सवार लोग हादसे का शिकार हो गए थे। इस रिंग रोड पर रात के समय अंधेरा रहता है, जहां के सोलर लैंप काफी समय पहले चोरी हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।