मकड़ाई समाचार बुरहानपुर। अपराधियों के हौसले बुलंद है ग्रामीण क्षेत्रो से गौवंश को पकडकर तस्करी करते हैं। गौवंशो के परिवहन के लिए नए नए आईडिया का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस की सतर्कता के चलते तस्करो पर नकेल कसी जा रही हैं। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आयशर में गौवंश का परिवहन किया जा रहा हैं।इस पर सूचना मिली थी कि एक आयशर में गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा है। इस पर टीम पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाई और बुरहानपुर की ओर जा रहे आयशर वाहन को ओवरटेक कर ग्राम धाबा में पकड़ा। जहां से करीब के थाना खकनार लाए।पुलिस ने देखा वाहन में करीब 22 गोवंश भरे हुए थे जिनमें से एक की मौत हो गई थी। पुलिस और ग्रामीेणो ने मिलकर गौवंशो को वाहन से नीचे उतारा।
तस्करो ने वाहन में रखे केले की कैरेट के पीछे गौवंशो को छुपा कर रखे हुए थे ताकि कोई देखे तो केले के केरेट ही नजर आए। बुरहानपुर क्षेत्र मे केले का उत्पादन बहुत होता हैं यहां दूर दराज तक केंले का परिवहन होता हैं उसकी आढ़ में गौवशो की तस्करी होे रही हैं। यह पुलिस के मुखबिर तंत्र से उजागर हुआ हैं पुलिस को इन पर विशेष निगरानी करनी होगी।