वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आदिवासियों का कब्जा हटाने को लेकर, तहसील कार्यालय पहुंचे आदिवासी समाज के लोग
के के यदुवंशी
मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक नारे लगाते हुए आदिवासी तहसील कार्यालय पहुंचे। वन विभाग के द्वारा आदिवासियों का कब्जा हटाने को लेकर कालीछापर पंचायत पीपलिया कलॉवी जमानी से शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में आदिवासी तहसील कार्यालय पहुंचे। एसडीएम अखिल राठौर को आदिवासियों ने बताया कि कई वर्षों से जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं। लेकिन वन विभाग ने हम आदिवासी को हटा दिया है। एसडीएम अखिल राठौर से आदिवासियों ने मांग की है कि हमारा परिवार वर्षों से यहां ले रहा है हम कहां जाएं हमें कबजा वापस दिलाया जाए आदिवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि जो व्यक्ति जहा काबिज है। उनको वही पर पट्टा दिया जावेगा लेकिन वही हमें हटाया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में आदिवासी तहसील कार्यालय पहुंचे सुरेश सुरेश उइके, रामनाथ सिंह, जतिन्द्र मंगल, उमेश, लखनलाल, सुखलाल, तुलसीराम, शान्तिलाल, शिवदीन, मुकेश, शिवपाल, बलीराम, सुखलाल मूलचंद सहित बड़ी संख्या में आदिवासी तहसील कार्यालय पहुंचे।