ब्रेकिंग
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश

विद्युत सज्जा में तोड़-फोड़, पुलिस से भी बदसलूकी

मकड़ाई समाचार शामगढ़। नगर के कसाई मोहल्ले में हरेंद्र उर्फ ईलू पुत्र पूरनसिंह चौहान को पकड़ने गए टीआइ गोपाल सूर्यवंशी के साथ हरेंद्र व परिवार की महिलाओं ने धक्का-मुक्की की। कसाई मोहल्ले में ईद मिलादुन्नाबी पर अंजुमन इस्लाम कमेटी द्वारा नूरी जामा मस्जिद के चारों तरफ मोहल्लों में विद्युत सज्जा चार-पांच दिन पहले से ही की गई थी। कसाई मोहल्ले में भी विद्युत सज्जा की गई थी। रहवासी हरेंद्र उर्फ ईलू चौहान के घर के ऊपर भी विद्युत सीरिज लगी हुई थी। उसने रात को निकालकर फेंक दी थी। इस पर नूरी जामा मस्जिद अंजुमन कमेटी ने पुलिस थाने में विरोध दर्ज किया था। मामला गर्म हो इसके पहले ही पुलिस हरेंद्र को पकड़ने पहुंच गई। पहले तो सोमवार रात में टीआइ गोपाल सूर्यवंशी हरेंद्र के घर गए थे। हरेंद्र घर से बाहर नहीं आया और ना ही किसी ने दरवाजा खोला। इसके बाद मंगलवार सुबह लगभग छह बजे टीआइ सूर्यवंशी पहुंचे और उसे निकालकर वाहन में बैठा लिया। हरेंद्र को पुलिस वाहन में बैठाकर ले जा रहे थे तभी हरेंद्र के घर की महिलाओं ने विरोध किया और पुलिस के सामने आ गई तो हरेंद्र भी वाहन से नीचे उतरकर टीआइ के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। महिला भी सामने आ गई। बाद में पुलिस वाहन चालक ने हरेंद्र को पकड़ा व टीआइ सख्ती कर थाने पर लाए। पुलिस ने नूरी जामा मस्जिद कमेटी सदर की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

- Install Android App -

टीआइ गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपित हरेंद्र ने शराब के नशे में ईद मिलादुन्नाबी पर लगाई लाइट व अन्य सामग्री को तोड़ने से मुस्लिम समाज में आक्रोश था। सोमवार रात को उसके घर गए मगर दरवाजा नहीं खोला। मंगलवार सुबह छह बजे के करीब आरोपित को पकड़ा तो महिला व आरोपित दोनों ने अभद्रता की। पुलिस ने धारा 295 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।