ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

विधायक संजय शाह ने करोड़ो रुपयों के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन

अखिलेश मालवीय मकड़ाई समाचार रहटगॉव। क्षेत्रीय विधायक श्री संजय शाह जी द्वारा ग्राम पंचायत नज़रपुरा में 1 करोड़ 70 लाख 79 हजार राशि के कार्यो के भूमिपूजन ओर लोकार्पण किया। जिसमे नल जल योजना पानी की टँकी 1 करोड़ 48 लाख 39 हजार का भूमिपूजन शा प्रा शाला मोहनपुर 12 लाख 40 हजार सामुदायिक भवन उमरदा 10 लाख लोकार्पण किया इस दौरान युवा समाज सेवी सुभाष किरार द्वारा विकास कार्यों हेतु ग्रामीणों की तरफ़ से धन्यवाद आभार किया साथ ही ग्राम की अतिआवश्यक समस्या मुक्ति धाम रास्ते पर पुलिया निर्माण एवं शाला भवन मोहनपुर की बाउंड्री बाल बैठने के लिए डेक्स खेल से सामग्री की समस्या बताई समस्या को देखते हुए श्री शाह द्वारा मुक्ति धाम रास्ते का जल्द निराकरण करने को कहा शाला बाउंड्री बाला हेतु प्रस्ताव भेजने को कहाओर बच्चों के लिए डेक्स खेल सामग्री हेतु 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, टिमरनी मंडल अध्यक्ष विनीत गीते, मंडल महामंत्री अरुण गौर, कोषाध्यक्ष श्रीराम चौहान, नगर अध्यक्ष मदनलाल किरार, अशोक पराशर, सुंदरलाल रायखेरे, गयाप्रसाद पांडे, अमित गीते,अतुल बारंगे, श्रवण जोशी,आशीष पटेल, सुभाष किरार, शुभम किरार, मुकेश पाखरे, महेश साककले, नज़रसिंग धुर्व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।