ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

विधायक सचिन बिरला की बेड़िया से लगातार 8वा वर्ष निकली नीलकंठ कावड़ यात्रा

 बेड़िया से ओम्कारेश्वर तक 32 किमी पैदल चलकर पूरी करेंगे कावड़ यात्रा 

- Install Android App -

सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बैड़िया से ओंकारेश्वर तक विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में नीलकंठ कावड़ यात्रा भक्तिभाव के साथ पैदल निकाली गई। यात्रा बैड़िया के नई आबादी क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में पंडित संजय पाठक द्वारा पूजन-अर्चन कराकर कावड़ यात्रा प्रातः 3 बजे रवाना हुई। कावड़ यात्रा के दौरान ग्राम चितावद, सताजना, बड़ूद, एकता नगर और सनावद में कावड़ यात्रा का नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ग्राम कोठी में परमशक्ति पीठ में साध्वी साक्षी दीदी ने विधायक सचिन बिरला एवं कावड़ यात्रियों का तिलक लगा कर स्वागत किया। इसी प्रकार  ग्राम कोठी में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की बहनों ने भी विधायक व कावड़ यात्रियों का स्वागत किया और विधायक तथा कावड़ यात्रियों को रक्षा सूत्र बांधे। विधायक ने कहा कि  कावड़ यात्रा के दौरान ‘हर घर तिरंगा’ का संदेश देते हुए नागरिकों को राष्ट्र ध्वज भी वितरित किए गए। विधायक ने कहा कि प्रतिवर्ष श्रावण मास के अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष में कावड़ यात्राएं निकाली जाती हैं और भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है। कावड़ यात्राएं राष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने को सशक्त बनाती हैं और सामाजिक समरसता का संदेश देती हैं। कावड़ यात्रा में सभी मिलजुल कर हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ भाग लेते हैं। उल्लेखनीय है कि नीलकंठ कावड़ यात्रा का यह आठवां वर्ष है। बैड़िया से ओंकारेश्वर तक 32 किमी लंबी कावड़ यात्रा के दौरान विधायक और कावड़ यात्रियों ने सड़क की किनारे वृक्षारोपण भी किया तथा विधायक एवं कावड़ यात्रियों ने मार्ग में जगह-जगह मंदिरों में पूजन-अर्चन कर भगवान शिव से राष्ट्र की सुख,शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। भोलेराम कैथवास, नरहरि दांगी, सुरेश सोलंकी, रमेश बिरला, दिलीप पटेल, रशीद जोया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।