राजगढ़ : ग्राम चंदरपुरा में हनुमान मंदिर के समीप पुराने विवाद को लेकर चार लोगों ने युवक को पीटा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम चंदरपुरा निवासी धर्मेन्द्र (44) पुत्र हरीप्रसाद राठौर ने बताया कि पुराने विवाद पर बीती रात गांव के मनोज पुत्र कमलसिंह, सुनील पुत्र कन्हैयालाल, राकेश पुत्र रामस्वरुप और मानसिंह राठौर गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
ब्रेकिंग