हरदा। उप स्वास्थ्य सह आरोग्य केन्द्र भुवनखेड़ी में श्रीमति प्राची पंवार ने विश्व जनसंख्या दिवस पर लोगो को जनसंख्या वृद्धि पर रोक के लिए उपाय सुझाए। उन्होंने बताया कि कम उम्र में शादी करने के क्या दुषपरिणाम होते है। तथा दो बच्चो के जन्म के बीच कितने समय का अंतराल होना चाहिए। हमारा देश दुनिया के अग्रणी देशों में गिना जाता है जनसंख्या के आधार पर।ये एक बहुत बड़ी समस्या भी है। अतः हमें एक छोटे और सुखी परिवार का सपना देखना चाहिए ताकि का लोग एक अच्छे भविष्य की कामना कर देश को जनसंख्या वृद्धि के दुषपरिणामों से बचा सके।इसी बीच मुख्य अतिथि सूरज भारी रहे, एनएम श्रीमति माया उइके, श्रीमति प्राची पावर मैडम,श्रीमति तारा मेतवा, श्रीमति सरोज नरवरिया पिड़गॉव आशा श्रीमति दमाड़े मैडम और एनएसएस एनसीसी कैडेट पंकज गार्गे उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग